राज्य सूचना आयुक्त के नाम से फेक अकांउट निकालकर ठगी
सायबर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया मामाला दर्ज

अमरावती /दि.19 – अमरावती खंडपीठ के राज्य सूचना आयुक्त के नाम फेक आयडी तैयार कर उनके संपर्क के व्यक्ति को मैसेज भेजकर जालसाजी का प्रयास किया गया. राज्य सूचना आयुक्त रविंद्र हनुमंतराव ठाकरे (60) की शिकायत पर सायबर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
रविंद्र ठाकरे यह कुछ दिन पूर्व ही राज्य सूचना आयुक्त के रूप में कार्यरत हुए है. उनके संपर्क के व्यक्ति ने उन्हें इस घटनाबाबत जानकारी दी. फेक मैसेज में ठाकरे के सीआरपीएफ के दोस्त संदीप कुमार का तबादला होने से वे उनके घर के अच्छे कंडीशन में रहे फर्नीचर और इलेक्ट्रिकल सामान बेच रहे है. उनका मोबाइल नंबर भेज रहा हूं, कॉल कर पैसे भेजो वह सामान भेज देगे. इस आशय के उस फेक आयडी में मैसेज ठाकरे के संपर्क के अनेकों को भेजा गया. उस प्रोफाइल पर ठाकरे के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट तैयार कर उसमें उनका फोटो लगाया गया था. जालसाज ने अनेकों से चैटिंग कर जालसाजी की, ऐसा आरोप रविंद्र ठाकरे ने अपनी शिकायत में किया.





