खेल स्पर्धा में अन्याय, सीधे कलेक्टर से शिकायत

शालेय विभागीय नेटबॉल स्पर्धा

अमरावती/ दि.19-जिला खेल अधिकारी कार्यालय द्बारा आयोजित विभागीय नेट बॉल स्पर्धा में अंडर 17 के मुकाबले में पंच के गलत निर्णय की शिकायत सीधे जिलाधीश से की गई है. यवतमाल टीम के साथ अन्याय होने का दावा शिकायत में किया गया है. निवेदन की कॉपी विभागीय खेल उप संचालक और क्रीडा अधिकारी का दी गई. इस समय प्र. आ. गावंडे, ओम केजगी, साई येलमवार, यर्थाथ करमखार, साहिल हरणे, भारत खोलगाई, वेदांत रोकडे, यश कुमरे, रेहांशु खराशे, पुष्कर दुधे, कार्तिक राठोड, श्रेयश कुमरे, यश तायवाडे आदि खिलाडी पहुंचे थे.
उन्होंने कलेक्टर को दिए गये आवेदन में आरोप किया कि अमरावती मनपा विरूध्द यवतमाल मैच में अम्पायर में गलत डिसीजन दिया. जिससे यवतमाल टीम पर अन्याय हुआ. इस समय खेल अधिकारी कार्यालय का कोई अधिकारी और नेट बॉल संगठन कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं था. उन्होंने द्बेषपूर्ण निर्णय का आरोप किया. यह भी आरोप लगाया कि खेल अधिकारी कार्यालय में गुहार लेकर जाने पर वहां भी कोई अफसर या जिम्मेदार मौजूद न था. इसलिए कलेक्टर के पास शिकायत करना पड रहा है.

Back to top button