टीप्पर और दुपहिया की भिडंत में दो की मौत
गोंदिया- कोहमारा राष्ट्रीय महामार्ग की घटना

गोंदिया/दि.19- गोंदिया- कोहमारा राष्ट्रीय महामार्ग पर मुंडीपार से मुरदोली के दौरान टीप्पर और दुपहिया के बीच हुई भिडंत में दुपहिया सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना आज रविवार 19 अक्तूबर को सुबह 7.30 बजे के दौरान घटित हुई. दुर्घटना में मृतकों के नाम मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में आनेवाले बाघाटोला ग्राम निवासी दिनेश अमरलाल पंधरे (32) और देवेंद्र नेथुलाल उईके (35) है.
जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक नागपुर में रोजगार के लिए रहते थे. दिवाली निमित्त रविवार को तडके वे दुपहिया क्रमांक एमपी 50/ झेडसी 6794 पर सवार होकर अपने गांव जाने के लिए निकले. सुबह 7 से 8 बजे के दौरान नागपुर से गोंदिया की तरफ आते समय विपरित दिशा से आ रहे टिप्पर क्रमांक एमएच 40/ बीएल 7873 के चालक ने अपना वाहन तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों दुपहिया सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गोरेगांव पुलिस का दल घटनास्थल पहुंचा. पंचनामा कर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए. पुलिस ने टिप्पर कब्जे में लेकर जांच शुरू की है. गोंदिया- कोहमारा मार्ग पर अवैध रेती की तस्करी हमेशा होती रहने से इस मार्ग पर ऐसी दुर्घटना हमेशा होती रहती है.
* दो टिप्पर की टक्कर में चालक की मौत, एक घायल
गोंदिया शहर के पास नागरा से मोहरान टोली मार्ग पर तेज रफ्तार से दौड रहे टिप्पर की आमने सामने भिडंत होने से चालक की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया. शनिवार 18 अक्तूबर को सुबह 8.30 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. दुर्घटना में मृतक का नाम तिरोडा शहर के खैरलांजी रोड निवासी नितेश सुनिल वैद्य (34) है. जबकि जख्मी का नाम गोंदिया जिले के सहेसपुर निवासी विरेंद्र चैनलाल नागपुरे (35) है. नितेश वैद्य अपना टिप्पर लेकर बालाघाट से गोंदिया की तरफ जा रहा था जबकि विरेंद्र नागपुरे गोंदिया से बालाघाट की तरफ जा रहा था.





