बिना लाइसेन्स वाहन का मॉडिफिकेशन करनेवाले डीजे संचालक को जुर्माना
शिरजगांव कसबा पुलिस ने ध्वनी प्रदुषण फैलानेवाले डीजे पर की थी कार्रवाई

अमरावती/दि.19 – उत्सव के दौरान ध्वनी प्रदूषण और यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले डीजे वाहनों पर जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद द्बारा दिए गए आदेश के तहत शिरजगांव कसबा पुलिस के दल ने करजगांव के रिकामटेकडी परिसर में 4 अक्तूबर को दो वाहनों पर कार्रवाई की थी और उसे डीटेन कर लिया था. बीना लाइसेन्स के वाहन का मॉडिफिकेशन करने के कारण इन वाहनों पर मोटार वाहन कानून के तहत कार्रवाई करने के लिए प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को पत्र दिया गया था. इसके तहत इन दोनों वाहनों पर आरटीओ कार्यालय की तरफ से जुर्माना लगाया गया है.
4 अक्तूबर की रात 10.30 बजे के दौरान सिरजगांव कसबा पुलिस ने रिकामटेकडी परिसर में वाहन क्रमांक एमटी 13/ जीबी 2985 और एमएच 27/ बीएक्स 7276 क्रमांक के आयशर वाहन कोई भी दस्तावेज न रहने और यह वाहन मोटार वाहन कानून के प्रावधान के मुताबिक पुलिस ्र्रस्टेशन में डीटेन किए गए थे. इन वाहनों पर मोटार वाहन कानून के तहत कारवाई होने बाबत शिरजगांव पुलिस ने अमरावती प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को पत्र दिया था. संबंधित वाहन संचालक ने बिना लाइसेन्स वाहन का मोडिफिकेशन किया रहने की बात प्रकाश में आने पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी गोटे ने दोनों वाहनों पर क्रमश: 28 हजार रुपए और साढे 27 हजार रुपए जुर्माना लगाया. आगामी समय में भी ध्वनी प्रदूषण तथा बिना लाइसेन्स वाहन का मोडिफिकेशन किए गए वाहनों पर ग्रामीण पुलिस दल की तरफ से कार्रवाई की जानेवाली है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अचलपुर उपविभाग के सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. शुभम कुमार, अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में शिरजगांव कसबा पुलिस के दल ने की.





