अंध- दिव्यांग के साथ राणा दम्पति मनाएंगे दिवाली

अंध- दिव्यांगों को दिवाली की भेंट देकर देंगे शुभकामनाएं

अमरावती /दि.20 – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विधायक रवि राणा और भाजपा नेत्री, पूर्व सांसद नवनीत राणा अंध व दिव्यांग के साथ दिवाली मनाएंगे. दिवाली के शुभ पर्व पर गंगासावित्री निवास स्थान पर मंगलवार 21 अक्तूबर को सुबह 9 बजे राणा दम्पति अंध व दिव्यांगों को दिवाली की भेंट देकर शुभकामनाएं देंगी.
दिव्यांगो और अंध बंधुओं के साथ दिवाली मनाते समय उनके चेहरे पर छानेवाली हसी यही हमारे लिए सच्ची दिवाली का प्रकाश होता है, यह बात विधायक रवि राणा ने कही. अंध व दिव्यांग बंधुओं को जीवन में अकेलापन महसुस न हो, उन्हें भी समाज का घटक होने का अहसास हो, इसीलिए हम हर वर्ष उनके साथ दिवाली का त्यौहार मनाते है. उनके साथ दिवाली मनाने से एक अलग ही सकारात्मक अनुभव मिलता है. यह बात भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कही. राणा दम्पति द्बारा गंगासावित्री निवासस्थान पर 21 अक्तूबर को सुबह 9 बजे अंध- दिव्यांगों के साथ दिवाली मनाई जाएगी. इस विशेष अवसर पर अंध व दिव्यांग बंधुओं को दिवाली की भेंट वस्तु देकर उन्हें शुभकामनाएं दी जाएगी. समाज के सभी घटकों को दिवाली के आनंद में सहभागी करा लेना, यह इस उपक्रम का उद्देश्य है. इस उपक्रम की वजह से समाज में सहभाव, एकता और आनंद का संदेश प्रसारित करने का प्रयास राणा परिवार की ओर से किया जा रहा है.

 

 

Back to top button