वाठोडा में क्रिकेट सट्टा खेलते धरा गया आरोपी
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टी-20 मैच पर सट्टे की कर रहा था खायवाली

नागपुर /दि.20 – वाठोडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा की खायवाली कर रहे एक आरोपी को अपराध शाखा की यूनिट-3 के पथक द्वारा पकडा गया. यह कार्रवाई विगत 18 अक्तूबर को की गई.
पुलिस को सूचना मिली थी कि, ऑरेंज नगर में हनुमान मंदिर के पास एक कमरे में क्रिकेट पर सट्टेबाजी खेलने का काम चल रहा है. जिसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टी-20 मैच पर फोन के जरिए ग्राहकों से सट्टे की खायवाली करते हुए पवन सोहनलाल साकोरे (45, स्वागत नगर, भांडेवाडी) को 4 मोबाइल व टैब सहित 47 हजार रुपए के माल के साथ अपनी हिरासत में लिया.





