धारणी नपं नगराध्यक्ष पद पर डॉ. इमरान ने जताई अपनी दावेदारी

अमरावती/दि.20 -फिलहाल समूचे जिले की नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के चुनाव की प्रक्रिया जोरो पर शुरू है तो वहीं इच्छुक उम्मीदवार अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे है. धारणी नगर पंचायत पर नगराध्यक्ष पद के लिए डॉ. इमरान खान ने अपनी दावेदारी पेश की है.
बता दें कि, डॉ. इमरान विगत कई वर्षों से धारणी में बतौर डॉक्टर कई वर्षों से सेवा दे रहे है और गोर गरीब लोगों के लिए फ्री सेवा भी दे रहे है. साथ ही राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रिय दिखाई देते है. पूर्व विधायक राजकुमार पटेल के बेहद करीबी डॉ. इमरान ने इस बार भी विधायक पटेल के मार्गदर्शन में चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. बता दे कि राजकुमार पटेल मेलघाट विधानसभा क्षेत्र से 3 बार विधायक रह चुके है. पटेल पहले राकांपा, भाजपा और प्रहार जनशक्ति पक्ष में रह चुके है लेकिन कुछ माह पूर्व उन्होंने कांग्रेस में प्रवेश किया है. उनके कर समय में डॉ. इमरान ने हर समय में उनका साथ दिया. धारणी नगर पंचायत में लगभग 13 से 14 हजार मतदाताओं का समावेश है. फिलहाल इस क्षेत्र में भाजपा विधायक मौजूद है. ऐसे में विद्यमान और पूर्व विधायक के उम्मीदवारों के बीच नगर पंचायत में घमासान का मुकाबला देखने को मिलेगा ऐसी चर्चाएं आमजनो में बनी हुई है. फिलहाल तो सभी इच्छुक अपनी अपनी फील्डिंग लगाने में व्यस्त है. सभी दलों और पार्टियों के उम्मीदवारों के चेहरे सामने आने बाद ही सारी तस्वीरें साफ होगी.

Back to top button