एड प्रशांत देशपांडे बने महाराष्ट्र ओलंपिक संगठन के उपाध्यक्ष

निर्विरोध किया गया चयन

अमरावती/दि.20 – महाराष्ट्र ओलंपिक संघ के अगले 5 वर्षो के लिए चुनावो की घोषणा हो चुकी हैं.और नामंकन वापसी के अंतिम दिन केवल उपाध्यक्ष ही निर्विरोध चुना गया. जिसमें उपाध्यक्ष पद पर एड. प्रशांत देशपांडे का निर्विरोध चयन किया गया. संपूर्ण कार्यकारिणी का चुनाव 2 नवंबर को होगा. इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल के बीच सीधा मुकाबला हैं.
उल्लेखनीय हैं कि अमरावती में न केवल खेल जगत में बल्कि सामाजिक, राजनीतिक और कला जगत में भी विश्व प्रसिद्ध श्री हनुमान व्यायाम प्रसार मंडल और अमरावती जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे वर्तमान में ओलंपिक संघ की निवर्तमान कार्यकारिणी में सयुंक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैें. वे अपने अध्ययनशील और मिलनसार स्वभाव के कारण पूरे राज्य के खेल जगत में प्रसिद्ध हैं. इस सर्वोच्च संस्था में एक महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संंभालने से पहले एड. प्रशांत देशपांडे पिछले कई वर्षो से महाराष्ट्र राज्य तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष हैं. हाल ही में एड. देशपांडे को राज्य वॉलीबॉल संघ का भी निर्विरोध उपाध्यक्ष भी चुना गया है.
एड. देशपांडे अमरावती जिले के कई खेल संगठनो मे महत्वपूर्ण पदों पर है और खिलाडियोे को हर तरह की मदद और मार्गदर्शन देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभारकरराव वैद्य सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने एड. प्रशांत देशपांडे का महाराष्ट्र ओलंपिक संगठन के उपाध्य पद निर्विरोध चयन पर शुभकामनाएं दी है.

Back to top button