नाबालिग युवती पर दुष्कर्म, नराधम आरोपी गिरफ्तार
भंडारा जिले के पालांदुर थाना क्षेत्र की घटना

भंडारा /दि.20 – यहां के पालांदूर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो महीने पहले 15 साल की एक लड़की अंग्रेजी सीखने के लिए आरोपी के घर गई थी. घर पर किसी के न होने का फायदा उठाकर आरोपी ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसका यौन शोषण किया था.
इस बीच, दो महीने बीत जाने के बाद भी पीड़िता को मासिक धर्म नहीं हुआ और उसके पेट में दर्द हो रहा था. आरोपी जब पीड़िता को इलाज के लिए पोहरा के सरकारी अस्पताल ले गया पोहरा के सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों ने पीड़िता को बताया कि वह दो महीने की गर्भवती है. पीड़िता द्वारा लाखनी पुलिस स्टेशन की सहायक पुलिस निरीक्षक संगीता गावंडे को दिए गए बयान और पोहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर, उक्त धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान 22 वर्षीय नेहर शरद चारमोड़ के रूप में हुई है. पालांदूर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस अधीक्षक सतीश मधुकर बनसोड़ घटना की जांच कर रहे हैं. पीड़िता और आरोपी एक ही गांव में रहते हैं. आरोपी घर पर रहते 24 अगस्त को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच, एक नाबालिग 15 वर्षीय पीड़िता अंग्रेजी पाठ्यक्रम समझने के लिए आरोपी के घर गई थी. घर पर किसी की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर, उसने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब वह डरी हुई घर आई, तो पीड़िता ने अपने पिता के डर से पहले घटना नहीं बताई, लेकिन दो महीने बाद पीड़िता को मासिक धर्म नहीं हुआ और पेट में दर्द होने लगा और पता चला कि वह गर्भवती है. तब पीड़िता ने लाखनी पुलिस स्टेशन में सहायक पुलिस निरीक्षक संगीता गावंडे को घटना सुनाई. घटना की गंभीरता को समझते हुए पालांदूर पुलिस ने पीडित लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.





