प्रत्येक बुधवार अमरावती से छूटेगी पुणे स्पेशल
8 फेरियों की मध्य रेल द्बारा घोषणा

* नागपुर से भी नवंबर तक चलेगी पुणे और मुंबई खास गाडियां
अमरावती/ दि. 20- पुणे का दिवाली फेस्टीवल रश ध्यान में रखकर मध्य रेलवे ने नागपुर और अमरावती से विशेष ट्रेने चलाने की घोषणा की है. ट्रेन संख्या 1404 अमरावती से प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी. उसी प्रकार नागपुर से पुणे जानेवाली गाडी शनिवार को प्रस्थान करेगी. अमरावती ट्रेन की 8 फेरियां आगामी 26 नवंबर तक जारी रखने की घोषणा करते हुए मध्य रेलवे ने बताया कि सभी काउंटर्स पर ट्रेन का आरक्षण शुरू हो गया है. ऐसे ही ऑनलाइन बुकिंग भी यात्री गण करा सकते हैं. ट्रेन को प्रमुख स्थानकों पर स्टॉपेज दिए गये हैं.
नागपुर से मुंबई के लिए ट्रेन संख्या 2140 आगामी 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को जायेगी. यह भी विशेष ट्रेन होने के साथ एसी और आरक्षित बोगियां इसमें रहेगी. मध्य रेलवे ने यात्रियों से विशेष ट्रेनों का लाभ उठाने का आवाहन किया है.
अमरावती ट्रेन 1404 को मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर , भुसावल, जलगांव, चालीसगांव में स्टॉपेज दिए गये हैं. दोपहर 12 बजे छूटकर रात 12. 15 बजे पुणे पहुेंचेगी. इसका विशेष किराया मात्र 1040 रूपए रहने की जानकारी मध्य रेलवे ने दी है.





