इच्छुकों का नया फंडा, तीर्थ क्षेत्र दर्शन यात्रा की भरमार

दिवाली के बहाने वोटर्स तक पहुंचने की कवायद

* यह पब्लिक है सब जानती है
अमरावती/ दि. 20- नगर पालिका, मिनी मंत्रालय, महापालिका चुनाव की आहट तेज हो गई है. प्रशासन अपनी प्रक्रिया को तेजी से आगे बढा रहा है. इधर इच्छुक भी काम से लग गये है. सेवा अभियान का जोरदार आगाज किया गया है. इसी कडी में नये- नये फंडे अपनाए गये हैं. गली- मोहल्ले के गणपति से लेकर दुर्गा और शारदा मंडलों को भरपूर चंदा और आयोजनों के लिए सहयोग करने के साथ अब धर्म यात्रा के आयोजन किए जा रहे हैं. जिसके लिए व्यापक प्रबंध शुरू कर दिए गये हैं.
दिवाली बाद टूर शुरू
तीर्थस्थलों की दर्शन यात्रा का इंतजाम वरिष्ठ नागरिकों को खुश करने के लिए किए जाने की जानकारी एक कार्यकर्ता ने दी. उन्होंने बताया कि विशेष बसें रवाना करने के साथ तीर्थस्थान की दूरी के हिसाब से ट्रेन आदि का भी प्रबंध हो रहा है. दर्शन के बहाने मतदाताओं से सीधा संवाद का अवसर इच्छुक खोज रहे हैं. सेवा के नाम पर वोटर्स से करीबी बढाने का फंडा है. अपने-अपने एरिया में दिवाली की बधाई व शुभकामना संदेशों के बोर्ड के साथ सोशल मीडिया ग्रुप्स पर ऐसे पोस्टरों की बाढ आयी हुई है.
त्यौहारों के मिलन कार्यक्रम
नवरात्रि और दशहरा पश्चात कोजागिरी के आयोजन में भी इच्छुक अपने- अपने प्रभागों में, मोहल्लों में अग्रणी रहे. अब दिवाली मिलन के ऐसे आयोजन होनेवाले हैै. अन्नकूट की प्रसादी के भी आयोजन इस बार शहरों से लेकर गांवों तक बढ जाए तो अचरज नहीं. इसी कडी में रंगोली और लाल टेन अर्थात आकाश दीप सजाओ स्पर्धा के आयोजन हो रहे हैं.
सेवा के नाम पर उपक्रम
सेवा के नाम पर इच्छुक उम्मीदवार तरह तरह के उपक्रम चला रहे हैं. बच्चों के लिए स्पर्धाएं तो बडों के लिए तीर्थदर्शन यात्रा के आयोजन हो रहे हैं. अपने कार्यकर्ताओं को नियोजन के काम में लगा दिया है. शहर के किसी एक भाग नहीं बल्कि प्रत्येक प्रभाग और क्षेत्र में तीर्थदर्शन के सेवाभावी उपक्रम हो गये हैं.
लोगों के भी ध्यान में सबकुछ
अमरावती के लोग इन सेवाभावी उपक्रमों की मंशा भांप न पाए, इतने भोले नहीं है. शहर से लेकर देहातों तक सेवाभाव का यह क्रम छलक रहा है. बडे प्रमाण में आस-पास के धर्मस्थलों से लेकर बडे तीर्थस्थलों की बुकिंग हो रही है. बसेस बुक हो चुकी है. मिले वैसे जत्थों में यह सेवाएं चलने की जानकारी एक प्रमुख कार्यकर्ता ने अमरावती मंडल से बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि टूर अ‍ॅापरेटर्स के फोन लगातार घनघना रहे हैं.

Back to top button