सांसद डॉ. अनिल बोंडे की विकास निधि

तीन मंजिला इमारत में होगी नाट्य और संस्कृति की प्रस्तुतियां

अमरावती/ दि.19-अंबानगरी वैसे भी सांस्कृतिक और शिक्षा की नगरी कहलाती है. यहां संस्कृति के अनेकानेक आयोजन होते आए हैं. अंबानगरी पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व रखती है. इसी क्रम में यहां से नानाविध कलाकार जन्मे और उन्होंने अपनी कलात्मक रचनाओं से छाप छोडी है. अत: सांस्कृतिक भवन की सदा से ही आवश्यकता रही है. जिसे ध्यान में रखकर करीब ढाई दशक पहले भव्य दिव्य संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन मोर्शी रोड पर तत्कालीन पालकमंत्री जगदीश गुप्ता के प्रयासों और पहल से साकार हुआ. अब अंबा पेठ में मिनी सांस्कृतिक भवन साकार हो रहा है. जिसके लिए बीजेपी नेताओं एड. प्रशांत देशपांडे, प्रवीण वैश्य व अन्य ने प्रयत्न किए हैं. सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने अपने विकास फंड से 1 करोड रूपए की राशि उपलब्ध करवाई है.
तीन मंजिला भवन
अंबापेठ की मणिबाई गुजराती हाईस्कूल के ठीक बगल में यह भवन साकार होने जा रहा है. रेलवे ट्रैक की ओर से यह करीब 3 हजार वर्गफीट के प्लॉट पर भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाने की जानकारी बीजेपी शहर जिला उपाध्यक्ष प्रवीण वैश्य ने दी. उन्होंने बताया कि भवन के तीन माले होंगे. एक मंजिल नाट्य और दूसरी सांस्कृतिक आयोजनों के लिए रहेगी. उसी प्रकार वहां और भी कला व संस्कृति संबंधी बातों को रखा जायेगा. अगले वर्ष भवन साकार हो जाने का विश्वास प्रवीण वैश्य ने व्यक्त किया.
थमी हुई गतिविधियां होगी शुरू
शहर में सांस्कृतिक गतिविधियां हमेशा ही बहुप्रमाण में होती आयी है. इसके लिए महापालिका का टाउन हॉल भी बडा उपयोगी सिध्द हुआ है. इसी कडी में अब अंबा पेठ का यह संस्कृति भवन भी साकार होने पश्चात बहुपयोगी होने की आशा सभी व्यक्त कर रहे हैं. विशेषकर कला क्षेत्र के लोगों को ऐसे सीमित आसनों वाले भवन की आवश्यकता थी. अनेक छोटी बडी कला व सांस्कृतिक एवं साहित्य की संस्थाओं के आयोजनों हेतु यह भवन बडा उपयोगी रहने का दावा किया जा रहा है. टाउन हॉल पिछले 5 बरस से बंद होने के कारण संस्थाओं को अपने कार्यक्रम सुदूर के भवनों में आयोजित करने पड रहे हैं.
शहर के मध्य भाग में सुविधापूर्ण
अंबापेठ शहर का हार्ट ऑफ द टाउन कहा जाता है. यहां शिक्षा संस्था गुजराती एज्युकेशन सोसायटी स्थापित है. उसी प्रकार जैन स्थानक और उजंबावाडी जैसे आयोजन स्थल मौजूद है. शहर के मध्यभाग में सुविधापूर्ण भवन दलों से लेकर संस्थाओं सभी के लिए बेहद उपयोगी रहने की बात कला और संस्कृति से जुडे लोगों ने कही है. उन्होंने भवन निर्माण का स्वागत किया है. निर्माण कार्य तेजी से होने की आशा व्यक्त की है. सूत्रों की माने तो बीजेपी के लोग इस भवन को अपनी उपलब्धि बताने के लिए प्रयासरत हैं. भवन में सभी नागरी सुविधाओं के साथ इन बिल्ट कार्यालय, जनरेटर रूम आदि रहेंगे.

Back to top button