कल शुरू रहेगी हाईकोर्ट

नागपुर/ दि. 20- बंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ को आगामी 1 नवंबर तक दिपावली की छुट्टियां है. ऐसे में आपात प्रकरणों के निपटारे के लिए अवकाश न्यायालय शुरू रहेगा. लक्ष्मीपूजन के दिन भी कोर्ट का कामकाज शुरू रख आपात मैटर्स पर सुनवाई होगी.
इसके लिए न्या. नंदेश देशपांडे और न्या. रजनीश व्यास को मुकर्रर किया गया है. बंबई हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार एसआर अग्रवाल ने अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार न्या. देशपांडे 25 अक्तूबर तक सेवाएं देंगे. 26 से 2 नवंबर तक न्या. रजनीश व्यास उपलब्ध रहेंगे. शनिवार और रविवार की छुट्टी भी इसमें शामिल है. जमानत याचिकाओं, मेडिकल आपात प्रकरण और अन्य न्यायालयीन कामों के लिए न्यायमूर्ति उपलब्ध रहेंगे.

Back to top button