खडे ऑटो को तेज रफ्तार क्रूझर की टक्कर

दर्यापुर /दि.20- समीपस्थ अंजनगांव रोड पर टाटानगर स्टॉप पर सवारियां उतार रहे खडे ऑटो को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार क्रूझर वाहन क्रमांक एमपी-09-बीसी-6837 ने जोरदार टक्कर मारी. इसके चलते ऑटो चालक विजय श्रीकृष्ण तायडे बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके हाथ-पांव और सिर पर काफी चोटे आई. इस घटना को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्यापुर पुलिस ने क्रूझर वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 (अ), 125 (ब), 324 (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.





