विभिन्न हादसों में पांच की मौत
बुलढाणा, गोंदिया व भंडारा जिलों की घटना

अमरावती/दि.20 – कल रविवार को विदर्भ क्षेत्र के बुलढाणा, गोंदिया व भंडारा जिलो में हुए अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. गोंदिया जिले में 3 तथा बुलढाणा व भंडारा जिले में एक-एक व्यक्ति की सडक हादसे का शिकार होने की वजह से मौत हुई.
* दीपावली पर गांव लौट रहे दो दोस्तों की मौत
गोंदिया जिले में कोहमारा राष्ट्रीय महामार्ग पर गोरेगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडीपार-मुरदोली के दौरान रविवार की सुबह 7.30 बजे के आसपास दीपावली के पर्व पर अपने गांव की ओर जाने हेतु निकले दो युवकों की दुपहिया को तेज रफ्तार टिप्पर ने जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते दुपहिया पर सवार दिनेश अमरलाल पंधरे (32) व देवेंद्र नत्थुलाल उईके (35, दोनों बाघाटोला, सावरी खुर्द, जि. बालाघाट निवासी) नामक युवकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दिनेश व देवेंद्र रोजगार के लिए नागपुर में रहा करते थे और दीपावली का पर्व रहने के चलते रविवार की सुबह दुपहिया पर सवार होकर अपने गांव जाने हेतु निकले थे. परंतु गोंदिया की ओर आते समय विपरित दिशा से आ रहे तेज रफ्तार टिप्पर ने उनकी दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने टिप्पर को अपने कब्जे में लेते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.
* दो टिप्पर की भिडंत, चालक की मौत
गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नागरा-मोहरानटोली मार्ग पर शनिवार की शाम 7.30 बजे के आसपास विपरित दिशा से आ रहे दो टिप्पर एक-दूसरे से पूरी रफ्तार के साथ भीड गए. इस हादसे में एक टिप्पर का चालक मौके पर ही मारा गया. वहीं दूसरे टिप्पर का चालक गंभीर रुप से घायल हुआ. मृतक टिप्पर चालक का नाम नीतेश सुनील वैद्य (34, तिरोडा) व घायल टिप्पर चालक का नामक वीरेंद्र चैनलाल नागपुरे (35, सहेजपुर) बताया गया है. जानकारी के मुताबिक नीतेश वैद्य अपना टिप्पर क्रमांक एमएच-34/एजे-2709 लेकर बालाघाट से गोंदिया की ओर जा रहा था. वहीं वीरेंद्र नागपुरे अपना टिप्पर क्रमांक एमएच-35/एजे-0263 लेकर गोंदिया से बालाघाट की ओर जा रहा था. नागरा-मोहरानटोली मार्ग पर दोनों टिप्पर अचानक ही आमने-सामने आते हुए एक-दूसरे से भीड गए और इस हादसे में नीतेश वैद्य की मौत हो गई. वहीं वीरेंद्र नागपुरे गंभीर रुप से घायल हुआ.
* बुलढाणा में पोषाहार के वाहन की टक्कर से दुपहिया चालक युवक की मौत
बुलढाणा जिला अंतर्गत रायपुर में घुमावदार रास्ते पर रविवार की सुबह 7 बजे अंगणवाडी के लिए पोषाहार ले जा रहे आयशर ट्रक ने दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते मुबारक शाह सलिम शाह (28) नामक युवक की आयशर ट्रक के नीचे कूचले जाने की वजह से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक आयशर ट्रक क्रमांक एचएच-41/सी-7240 एकात्मिक बालविकास सेवा योजना अंतर्गत अंगणवाडियों में पोषाहार की आपूर्ति करने हेतु रायपुर गांव की ओर जा रहा था, वहीं रायपुर गांव निवासी मुबारक शाह अपने दुपहिया वाहन पर सवार होकर गांव से पांग्री फाटा की ओर जाने के लिए निकला था, तभी गांव के निकट पेट्रोल पंप के सामने वाले मोड पर आयशर ट्रक ने दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद उक्त दुपहिया वाहन आयशर ट्रक के नीचे फस गया और लगभग 60 फीट तक घिसटता चला गया. साथ ही आयशर ट्रक की चपेट में आकर मुबारक शाह की मौत हो गई.
* दुपहिया हादसे में एक की मौत
भंडारा जिला अंतर्गत पौनी तहसील में भुयार गांव के निकट हुए भीषण हादसे में एक दुपहिया सवार युवक की मौके पर ही मौत हुई. बेहद तेज रफ्तार के साथ दुपहिया वाहन चला रहे महेश नारायण पांडव (25, नवगांव पांडव) ने रास्ते के किनारे खडे टिप्पर को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते महेश पांडव के सिर पर काफी गंभीर चोट आई और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया.





