पाच दिन तक बंद रहेंगी कृषि उपज मंडी

दिपावली के निमित्त कामकाज रहेंगा बंद

अमरावती /दि.22 – दिपावली त्योहार के निमित्त कृषि उपज मंडी पाच दिनो तक बंद रहेंगी. सीधे शुक्रवार को ही मंडी खुलेगीं. अभी सोयाबीन का सिजन शुरू हैें. किसान अपनी सोयाबीन की फसल बिक्री के लिए मंडी मंं लाते हैं. सोमवार से दिपालवी के निमित्त पाच दिनोें तक छुट्टी दी गई हैं. रविवार को शासकीय छुट्टी होने की वजह से मंडी में व्यवहार नहीं हूआ. अब सोमवार से गुंरूवार तक दिपावली की छुट्टी दी गई हैं.
इस दौरान ,खरीदी – बिक्री का व्यवहार नहीं होगा. सोयबीन की बिक्री कर किसान दिपावलीे के त्योहार मनाते है. गत पखवाडे में कृषि उपज मंडी में एक लाख पोतो से अधिक आवक दर्ज की गई अब सतत पाच दिनों तक मंडी बंद रहेंगी शुक्रवार से कृषि उपज मंडी मेंं खरीदी बिक्र का व्यवहार पूर्ववत शुरू रहेंगा. ऐसी जानकारी मंडी के सचिव दीपक विजयकर ने दी.

Back to top button