माहेश्वरी आधार समिति द्बारा ढाई लाख का वितरण

वर्ष में तीन बार किराणा भी दिया जाता

* 70- 75 परिवारों को नकद सहायता भी
अमरावती/ दि. 22 – माहेश्वरी आधार समिति द्बारा दिवाली पर मिठाई और किराणा तथा नकद 2500 रूपए के साथ 65 लोगों को लगभग 4 – 4 हजार रूपए से अधिक का वितरण माहेश्वरी भवन में समिति अध्यक्ष राजेश कासट की उपस्थिति में किया गया.
इस समय मंच पर माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, वरिष्ठ पदाधिकारी रामकिसन कासट, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश नावंदर, सचिव बंकटलाल राठी, कोषाध्यक्ष प्रशांत मूंधडा, गोपालदास राठी सायत एवं प्रवीण करवा विराजमान थे.
दिवंगत मान्यवरों को श्रध्दांजलि अर्पित की गई. उपरांत बंकटलाल राठी ने वार्षिक रिपोर्ट पढी. प्रशांत मूंधडा ने लेखा जोखा रखा. प्रा. जगदीश कलंत्री, ओमप्रकाश नावंदर, सुरेश साबू ने भी समयोचित संबोधन किए.
कार्यक्रम को सफल बनाने सर्वश्री संजय जाजू, रमेश दम्माणी, मनीष कासट, विपिन कासट का महत्वपूर्ण योगदान रहा. सभा में नंदकिशोर राठी, श्रीप्रकाश लढढा, रमेश साबू, राधेश्याम बाहेती, ओमप्रकाश कासट, राजेंद्र राठी, अमर करवा, श्यामसुंदर कासट, रामप्रकाश गिल्डा, उर्मिला कलंत्री, रानी करवा, किरण मूंधडा, गोविंद राठी, बिहारी बूब, संजय राठी, डॉ. हरगोविंद भट्टड, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, रमेश मुरके, मनोज बाहेती, दिनेश करवा, नितिन बंग और अन्य की उपस्थिति रही.

* बढायेंगे सहायता राशि
अध्यक्षीय संबोधन में राजेश कासट ने समिति के फंड को अधिकाधिक बढाए जाने का आश्वासन दिया. जिससे गरजमंदों की सहायता राशि निश्चित ही बढेगी. समिति की स्थापना 13 वर्ष पूर्व घनश्याम दास कासट, ओमप्रकाश नावंदर एवं बंकटलाल राठी इन पक्के मित्रों ने मिलकर की. अब संस्था पंजीकृत होने के साथ विविध श्रेणी के 170 सभासद है. समाज का सहभाग बढा है.

 

Back to top button