आजाद मंडल की दिवाली वृध्दाश्रम में
सांसद डॉ. बोंडे प्रमुख अतिथि

* पूर्व महापौर इंगोले, दाभाडे ने लिया वरिष्ठजनों का आशीर्वाद
अमरावती/ दि. 22-आजाद हिन्द मंडल बुधवारा के पदाधिकारियों ने गत अनेक वर्षो की परंपरा कायम रखते हुए दिवाली पर बडनेरा रोड स्थित मधुबन वृध्दाश्रम में वरिष्ठजनों को कपडे और उपहार देकर उनके साथ भोजन भी किया. कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष और सांसद डॉ. अनिल बोंडे, डॉ. वसुधा बोंडे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. पूर्व महापौर विलास इंगोले, दिलीप दाभाडे, डॉ. किशोर फुले, जयश्री पोतदार सहित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नागरिकों से आशीष ग्रहण किए. सभी वृध्दजनों के चेहरे दमक उठे थे. आजाद मंडल अनेक वर्षो से यह परिपाटी करता आया है.
इस समय आजाद हिन्द मंडल के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उत्साह से उपस्थित थे. उनमें सर्वश्री दिलीप कलोती, ज्ञानेश्वर हिवसे, संजय मुचलंबे, राजा माजलगांवकर, विवेक कलोती, नंदू गुंबले, राजू बोराटने, रेवन पुसदकर, किशोर बोराटने, गणेश मालोकर, शरद देवरणकर, सागर इंगोले, राजा पिंजरकर, अजय पुसदकर, अजय इंगोले, सचिन कोहले, पंकज सराफ, नितिन सराफ, मुन्ना दुलारे, कृष्णा हिवसे, वेदांत डांगे, शरद देवरणकर, सतीश चौधरी, अजीत वडवेकर, नीलेश वानखडे, नरेंद्र बेनी, सोनू देवरणकर, गणेश अग्निहोत्री, शुभम काशीकर, आर्यन ढोले, आकाश मोहोड, संतोष बद्रे, राजा चावंडे, विजय संगेकर, मयूर जलतारे, जयंत कलोती, राजेश जायदे, सुरेश चिखलकर, विशाल फाटे, नीलेश सराफ, उदापुरे बंधु आदि का समावेश रहा .





