हनुमान नगर पुलिस चौकी के पास हत्या का प्रयास

जलते पटाखे की चिंगारी उडने के चलते हुआ था विवाद

* बीचबचाव करने आए ऑटो चालक के बेटे को मारा चाकू
अमरावती/दि.22 – स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर पुलिस चौकी के निकट बिती रात जलते पटाखे से उडी चिंगारी की वजह से दो गुटों के बीच झगडेवाली स्थिति बनी और इसी झगडे के दौरान 20 वर्षीय युवक के पेट में चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतारने का प्रयास किया गया. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए एक संदिग्ध आरोपी को अपनी हिरासत में लिया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक हैदरपुरा परिसर में रहनेवाला फिरोज खान अफसर खान (45) नामक ऑटो चालक बिती रात 10.30 बजे के आसपास खाना खाने के बाद पानठेले पर खर्रा खाने के लिए गया था. उस समय हनुमान नगर पुलिस चौकी के पास 3-4 लडके पटाखे फोड रहे थे और जलते हुए पटाखे सडक पर फेक रहे थे. जिसमें से एक पटाखे की जलती हुई चिंगारी फिरोज खान पर आकर गिरी, तो फिरोज खान ने उन लडकों को टोकते हुए उन्हें थोडी फटकार भी लगाई, तो उन लडकों ने अपने कुछ दोस्तों को वहां पर फोन करते हुए बुला लिया. इस समय तक फिरोज खान के बेटे फरदीन खान को भी अपने पिता के साथ कुछ लोगों का झगडा हो जाने की बात पता चली, तो फरदीन तुरंत ही हनुमान नगर पुलिस चौकी के पास पहुंचा और बिचबचाव का प्रयास करने लगा. तभी अचानक मौके पर मौजूद उन युवकों में से एक युवक ने अपनी जेब से चाकू निकालकर फरदीन खान के पेट में घोंप दिया. जिससे फरदीन खान गंभीर तौर पर घायल हुआ और उसे इलाज के लिए तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराना पडा. पश्चात फिरोज खान की शिकायत के आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने बीएनएस की धारा 109, 352 व 3 (5) के तहत अपराध दर्ज करते हुए एक संदिग्ध आरोपी को अपनी हिरासत में लिया. जिससे पूछताछ करते हुए मामले की जांच की जा रही है.

Back to top button