‘ओम जय जगदीश हरे…’

खंडेलवाल समाज का दिवाली मिलन समारोह शानदार

* सामाजिक एकता की सुंदर मिसाल
अमरावती/ दि. 23-श्री खंडेलवाल सेवा समिति और महिला व युवक मंडल द्बारा आयोजित दिवाली मिलन समारोह शानदार और सफल रहा. सामाजिक एकता की अद्भभूत मिसाल प्रस्तुत करते हुए समाज बंधु- भगिनी उत्साह से बडनेरा रोड के खंडेलवाल लांस में एकत्रित हुए और भगवान कृष्ण को छप्पन भोग अर्पित कर ओम जय जगदीश हरे…. आरती गायी. सभी को छप्पन भोग की प्रसादी के साथ अन्नकूट भोज प्रसादी का भी लाभ प्राप्त हुआ. समाज बंधुओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने आयोजन को सफल सार्थक किया.
पं. संजय जी ने बताया अन्नकूट का महत्व
प्रसिध्द पुरोहित पं. संजय पाण्डेय ने बडे ही सुंदर सरल शैली में अन्नकूट प्रसादी का महत्व और पौराणिक इतिहास विशद किया. उपस्थितों की अन्नकूट को लेकर धारणाएं मजबूत हुई. सभी महिला और बाल गोपालों ने भी संजय जी को ध्यानपूर्वक सुना एवं अपने ज्ञान की अभिवृध्दि की.
नागपुर से डॉ. मेठी पधारे थे. सेवा समिति के अध्यक्ष हुकमीचंद खंडेलवाल, सचिव विजय खंडेलवाल, महिला अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल, सचिव सुनीता खंडेलवाल, युवक अध्यक्ष शशांक खंडेलवाल, वरिष्ठ अध्यक्ष श्याम खंडेलवाल, विनोद खंडेलवाल और सभी समाज बंधु, भगिनी की उपस्थिति व योगदान रहा. सर्वश्री अनिल खंडेलवाल, नरेंद्र खंडेलवाल, भूषण खंडेलवाल, आशीष वैद, सुरेन्द्र पितलिया, नीलेश रावत, हरीकिसन खंडेलवाल, कमल मूलचंद खंडेलवाल, डॉ. विजय किशोर दुसाद, राधेश्याम वैद, हरीश घिया, ओम पितलिया, गंगाधर बंसीधर खंडेलवाल, ओम पितलिया, सीए ललित तांबी, सुमित रावत खंडेलवाल, विजय डंगायच, गणेश दुसाद, राजू पितलिया, नरेन्द्र खुटेटा, रामकिसन दुसाद, दुर्गा बंब, नरेद्र रावत, सुरेंद्र रावत, सीताराम पितलिया, अमित डंगायच, सुरेश मेठी, कैलाश डंगायच, अजय भूसर, सीए आरआर खंडेलवाल, शिवकुमार सहित सभी की सह परिवार उपस्थिति रही                                                              पप्पू मिश्रा, सुरेश महाराज पांडे, दीपेन्द्र मिश्रा, हेमंत पटेरिया, शैलेश ठाकुर, शैलेश रेवसकर, नंदकिशोर अग्रवाल, राजेश शर्मा, शक्ति स्वरूप निखरा, शिल्पा गुप्ता, एड. कपिल गुप्ता, गनी खंडेलवाल, योगेन्द्र श्रोती, नंदलाल गेही, आनंद राठी, प्रद्मुम्न अग्रवाल, कृष्णा उपाध्याय, विनोद शिरभाते, विवेक गोमेकर, गणेश गायकी, नंदकिशोर काले, पांडुरंग ढोक आदि

Back to top button