‘थाली भरकर लायी खिंचडो उपर घी की बाटकी ….’
जुगलकिशोर बालाजी संस्थान में भव्य अन्नकूट

* गणमान्यों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति
* हजारों ने श्रध्दापूर्वक पायी प्रसादी
अमरावती/ दि. 23- सक्करसाथ स्थित श्री छत्रपुरी बालाजी मंदिर में बुधवार संध्या अत्यंत चमक दमक और चहल पहल रही. जब भगवान युगल किशोर को छप्पन भोग समर्पित किए गये और उसका प्रसाद अन्नकूट प्रसादी के रूप में वितरित किया गया. हजारों भाविकों ने भोजन प्रसाद का चाव से आनंद लिया. यहां प्रसादी में काजू कतली सहित पकवानों की भरमार रही. गणमान्य ने अन्नकूट छप्पनभोग दर्शन किए. उनमें विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व सांसद नवनीत राणा सहित अनेक राजनेताओं का समावेश रहा. मध्यप्रदेश से विशेष रूप से निमंत्रित कलाकारों ने वाद्यों पर भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थितों का आनंद द्बिगुणीत कर दिया था.
सर्वश्री अरविंद गंगेले, जुगल किशोर पटेरिया, राजेश डेंगरे, संजय खरैया, एड. ब्रजेश तिवारी, दिनेश सरावगी, अजय पहाडिया, दिनेश गुप्ता, महेश गुप्ता, रमेश निखरा, अजय बडोनिया, मनीषा खरैया, नीता कौसकिया, नंदकिशोर पटेरिया, सुधा तिवारी, आरती पटेरिया, राजेश पटेरिया, विजय पटेरिया, दिनेश पटेरिया, मनीषा तिवारी, सपना तिवारी, दुर्गा तिवारी, आशा गंगेले, स्नेहा गंगेले, राहुल गंगेले, निधि तिवारी, श्रीकांत झंवर, वसंत मस्करे, सीपी दुबे, विजय हरवानी, डॉ. श्रीगोपाल राठी, डॉ. नितिन आरतिया, सुनील राणा, ओम प्रकाश गुप्ता, राजू कौसकिया, दर्शन कौसकिया….. आदि की उत्साहपूर्ण उपस्थिति और योगदान रहा. सुरेश महाराज पाण्डेय द्बारा तैयार प्रसादी की सभी ने जी भरकर सराहना की.





