नदीम ही गुलशन कुमार हत्या का सूत्रधार

एड. उज्वल निकम का दावा

मुंबई/दि.22 – प्रसिद्ध सरकारी वकील उज्वल निकम ने बॉलीवुड के निर्माता टी सिरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की 28 साल पहले हुई जघन्य हत्या के सिलसिले में सूत्रधार के बारे में बडा बयान दिया है. एक यबट्यूबर को दिए साक्षात्कार में निकम ने दावा किया कि संगीतकार नदीम ही हत्या का सूत्रधार रहा. इसीलिए आज तक कोर्ट के सामने नहीं आया. विदेश में रहते हुए फिल्मो के लिए गीत तैयार कर रहा है.
वरिष्ठ वकील ने दावा किया कि गुलशन कुमार हत्या प्रकरण में कोर्ट ने कई बार नदीम सैफी को समन्स जारी कर उपस्थित रहने कहा. वह आज तक कोर्ट के सामने हाजिर नहीं हुआ है. उसे भारत में लौटना है. कई दफा उसने ऐसे प्रसेताव भेजे है. किंतु हमने उसे कहा कि कोर्ट के सामने आए. अपना कबूली जवाब दर्ज करें. किंतु उसे कोर्ट के सामने नहीं आना है. उज्वल निकम ने प्रश्नो के जवाब में कहा कि नदीम के ही सूत्रधार होने की बात पुलिस कहती है. अनुराध पौडवाल और अलका याज्ञिक इन गायिकाओं को लेकर झगडा बढ़ने की बात भी एड. निकम ने प्रश्न के उत्तर में कही. गुलशन कुमार की 12 अगस्त 1997 को उस समय गोली मारकर हत्या की गई जब वह अंधेरी के एक शिवमंदिर में पूजन कर बाहर निकल रहे थे.
एड. निकम ने कहा कि 1993 के मुंबई बम धमाको में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को सजा सुनाई गई थी. उस पर गैरकानूनी रुप से हथियार रखने का आरोप था. तब पूरा बॉलीवुड दत्त के समर्थन में अभियान बाबा यू आर नॉट गिल्टी चलाने लगा था. एड. निकम ने दावा किया कि उन्होंने बॉलीवुड को चेतावनी दी थी कि कोर्ट की इमेज खराब करेंगे तो उनके खिलाफ मुकदमा चलाऊंगा.

Back to top button