शिवसेना-मनसे के साथ नहीं जाएगे

प्रदेशाध्यक्ष सपकाल का साफ-साफ कहना

मुंबई/दि.22 –क़ांग्रेस़ प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने बिल्कुल स्पष्ट कहा कि कुछ भी हो जाए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की निकाय चुनाव में शिवसेना उबाठा और राज ठाकरे की मनसे के साथ जाने की कतई इच्छा नहीं है. पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की इच्छा का संपूर्ण सम्मान करेंगी. सपकाल ने कहा कि मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके विधायक भाई जगताप ने भी कार्यकर्ताओं की भावनाएं बोलकर बताई है.
मिडीया से बात करते हुए सपकाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की तीव्र भावनाओं को नेताओं के सामने रखकर चर्चा करेंगे. जब चुनाव घोषित होंगे, उस समय इस पर निर्णय लिया जाएगा. विधायको को विकास फंड देने में भेदभाव न रखने की मांग कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने की. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के पास किसानों को देने के लिए पैसे नहीं है. चुनाव जीतने के लिए विधायको को फंड दिया जा रहा है. सरकार की नीति पैसा फेंक तमाशा देख, जैसी है. सपकाल ने फिल्म निर्माता निर्देशक महेश कोठारे को टार्गेट किया. सपकाल ने कहा कि कोठारे ने पीएम मोदी की भक्ति और आरती करनी चाहिए. यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि यह भक्ति फेंकूगिरी के लिए है क्या?

Back to top button