यवतमाल जिले में दो किसानों की खुदकुशी
विदर्भ में नहीं थम रहा किसान आत्महत्या का दौर

अमरावती/ दि. 23-यवतमाल जिले की वणी तहसील के कुरडई गांव की है% यहां के किसान शंकर गणपत चटप (36) ने सोमवार की रात करीब 9.30 बजे अपने घर में कीटनाशक गटक लिया. उन्हें चंद्रपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया. उनके परिवार में पत्नी शीतल, पुत्र अभिषेक और कन्या हिमांशी है. शंकर वणी तहसील के गोवारी निवासी थे. उनके पास 1.29 हेक्टेयर खेती थी. उनके पास 1.29 हेक्टेयर खेती थी. बारिश के कारण उनकी फसल बर्बाद होने से उन्होंने आत्महत्या कर ली. दूसरी घटना महागांव तहसील के भांब गांव में हुई. यहां भी कर्ज से परेशान किसान जयवंत रामू राठोड (65) ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली. उन पर फुससावंगी की सेंट्रल बैंक का कर्ज था. उनके पास 2.91 हेक्टेयर खेती थी. महागांव में बार- बार अतिवृष्टि से बाढ होने के चलते फसल चौपट हो गई थी. सरकार द्बारा अभी तक मुआवजा नहीं दिए जाने से किसान चिंतित है. एक के बाद एक खुदकुशी कर रहे हैं. दिवाली जैसे त्यौहार पर भी यह भयानक क्रम जारी रहा.





