नेताओं पर निष्ठा न रखें

बच्चू कडू का आवाहन

* किसानों की उपेक्षा का सरकार पर आरोप
अमरावती/ दि. 23-पूर्व विधायक और प्रहार जनशक्ति पार्टी के सर्वेसर्वा ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने अपने बेबाक बयान जारी रखे हैं. इसी कडी में कडू ने आज कह दिया कि नेताओं पर विश्वास रखना बंद कर अपने माता- पिता और वतन पर निष्ठा रखनी चाहिए. किसानों की उपेक्षा जारी है. फिलहाल ऐसे कई विधायक हैं जो पार्टी के कथित रूप से गुलाम होने की टिप्पणी भी उन्होंने की.
कडू ने कहा कि किसान आत्महत्या रोकने के लिए जड से ही नीतियां बदलनी होगी. 3 हजार रूपए में सोयाबीन बेचना पड रहा है. सरकार ने अब तक खरीदी केन्द्र शुरू नहीं किए है. किसानों का क्या गुनाह ? 6 हजार रूपए के रेट से कपास बेचना पड रहा है. मुख्यमंत्री ने समर्थन मूल्य से 20 प्रतिशत बोनस का आश्वासन दिया था. समर्थन मूल्य से काफी कम औने पौने दाम पर फसलें बेचनी पड रही है. कडू ने दावा किया कि वे लगातार किसानों के हित में आवाज उठा रहे हैं. सरकार पर किसानों की पीडा पहुंचेगी या नहीं, यह सोचनेवाली बात हैं. कडू ने कहा कि अमेरिका से 25 लाख गांठे कपास की खरीदी गई. किंतु अपने किसानों को रेट नहीं दिए गये. केसेस दर्ज हुए तो चलेगा. किसानों के लिए लडना नहीं रूकेगा.

Back to top button