मोर्शी के दौलतराम ट्रेडर्स में भीषण आग
लाखों का साहित्य जलकर खाक

मोर्शी /दि.23- स्थानीय प्रभात चौक परिसर स्थित दौलतराम ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान की उपरी मंजिल पर बुधवार 22 अक्तूबर को रात 8 बजे के आसपास अचानक ही भीषण आग लग गई और वहां पर रखा पूरा किराणा साहित्य जलकर खाक हो गया. इस आग में लाखों रुपयों का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मोर्शी शहर के प्रभात चौक में नरेश अंगनानी की दौलतराम ट्रेडर्स नामक होलसेल किराणा दुकान है. बुधवार 22 अक्तूबर की दोपहर नरेश अंगनानी अपनी दुकान को बंद कर अपने घर पर चले गए थे. जिसके बात रात 8 बजे के आसपास उनकी दुकान की उपरी मंजिल से धुएं व आग की लपटे निकलने की जानकारी परिसर के नागरिकों ने उन्हें मोबाइल फोन के जरिए दी. इसका पता चलते ही नरेश अंगनानी अपने दुकान पर पहुंचे, तो उपरी मंजिल पर रखे टूथपेस्ट, साबून व सैम्पू जैसे साहित्य के बक्से जलते हुए दिखाई दिए. इस समय मौके पर उपस्थित नागरिकों तथा अग्निशमन दस्ते ने कडी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया.





