विद्युत शॉक लगने से महिला व युवक की मौत
दो अलग-अलग घटनाओं में गई दो जाने

अमरावती /दि.24 – जिले के वरुड तहसील अंतर्गत करजगांव तथा अंजनगांव सुर्जी तहसील अंतर्गत पांढरी खानमपुर में इलेक्ट्रीक शॉक लगने की वजह से 40 वर्षीय महिला सहित 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई. इन दोनों घटनाओं को लेकर बेनोडा व अंजनगांव सुर्जी पुलिस थानो में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की गई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वरुड तहसील के बेनोडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत करजगांव निवासी दिगंबर देवीदास बोबडे (32) नामक युवक खेत में इलेक्ट्रीक डीपी को दुरुस्त करने का काम कर रहा था, तभी उसे बिजली का जोरदार झटका लगा. जिसके बाद उसे इलाज हेतु वर्धा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना 4 अक्तूबर की दोपहर घटित हुई थी, परंतु बाद में इलाज के दौरान दिगंबर बोबडे की मौत हो गई. जिसके चलते बेनोडा पुलिस ने 22 अक्तूबर को दोपहर 1 बजे दिगंबर बोबडे की आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया.
वहीं दूसरी ओर अंजनगांव सुर्जी तहसील के पांढरी खानमपुर में 22 अक्तूबर की सुबह वैशाली पुरुषोत्तम कुथे (40) अपने घर की खिडकियों की साफसफाई कर रही थी, तभी इस महिला को बिजली का जोरदार झटका लगा. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अंजनगांव सुर्जी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज से पहले ही इस महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की है.





