अमरावती महापालिका को 5 करोड का विशेष फंड

तिवसा, वरूड, चिखलदरा, अचलपुर तहसीलों को भी मिली राशि

* निकाय चुनाव से पहले विकास निधि
अमरावती/ दि. 24 – सरकार ने नागरी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के क्षेत्र में नागरिक सेवा एवं सुविधा कार्य योजना के अंतर्गत अमरावती मनपा के लिए 5 करोड रूपए के विकास कार्यो को मंजूरी दी है. इसके साथ ही तिवसा नगर पंचायत के लिए 5 करोड, वरूड नप को 10 करोड , अचलपुर नप को 5 करोड व चिखलदरा नप को 5 करोड सहित कुल 30 करोड की निधि मंजूर की है. जिससे अब लंबित विकास कार्य के लिए अब जल्द गति मिलने की संभावना है. मनपा को मिली 5 करोड की निधि से अमरावती मनपा क्षेत्र में 14 विकास कार्य किए जायेंगे.इसमें प्रभाग 1 के शेगांव, रहाटगांव में नाली निर्माण कार्य प्रभाग 2, 3, 5 में पीडीएमसी तपोवन में ओपन स्पेन को चेनलिंग , पैविंग ब्लॉक सौंदर्यीकरण के कार्य किए जायेंगे. इसी तरह प्रभाग क्रमांक 16 अलीम नगर, रहमत नगर में नालियों का निर्माण कार्य किया जायेगा. इसके अलावा विविध प्रभाग में अन्य विकास कार्य किए जायेंगे.

जिले की तहसीलों के लिए 25 करोड
जिले में तिवसा, चिखलदरा, वरूड व अचलपुर तहसील के विकास के लिए 25 करोड रूपए की निधि मंजूर हुई है. इसमें वरूड को 10 करोड रूपए साप्ताहिक बाजार की जगह के लिए दिए गये हैं. तिवसा में 5 करोड के फंड से 25 प्रकार के विकास कार्य होंगे. चिखलदरा और अचलपुर में 10-10 काम प्राप्त फंड से किए जायेंगे. विपक्ष ने उक्त फंड आवंटन को चुनाव से पहले रसद बताया है.

Back to top button