दीपावली के बाद वापसी का सफर हुआ मुश्किल
मुंबई-पुणे ट्रेन हुई फुल, बस स्टैंड पर यात्रियो की भारी भीड

अमरावती /दि.24 – दीपावली का त्योहार मनाने आए लोगो को अब मुंबई- पुणे अपने घर वापसी के लिए जद्दोजहद करनी पड रही हैं. मुंबई- पुणे ट्रेन ेफुल हो जाने की वजह से एक बार फिर बस स्टेैड पर वापसी के लिए जानेवाले यात्रियों की भारी भीड दिखाई दे रही हैं. पुणे- मुंबई के साथ- साथ हैद्राबाद व दिल्ली के तरफ जानेवाले लोागो की भी भीड रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर दिखाई दे रही हैं.
वहीें निजी ट्रैवल्स वाले इस समय को अपने लिए सुनहरा अवसर मानकर यात्रियो की जेब ढीली करने मे जुटे हैं. उल्लेखनीय हैं कि अमरवती से बडी तादाद में युवा शिक्षा और नौकरी के लिए पुणे-मुंबई, हैद्राबाद, बंगलुरू और दिल्ली, गुडगांव जैेंसे बडे शहरो का रूख करते है. यह लोग दीपावली की छुट्टीयो में अपने-अपने घर आते हैं. और छुट्टीया खत्म होते ही अपने-अपने गंतव्य की और लौटने लगते हैं. लेकिन इन्हे वापसी का सफर आसान नहीं हैं. क्योकि जिस प्रकार आने के लिए भीड लगी थी. उसी प्रकार वापस जाने के लिए भीड हैं.
ट्रेने चल रही हाउसफुल
छठ पूजा के चलते इन दिनों दिल्ली की तरफ जानेवाली ट्रेनों मे पैर रखने तक की जगह नहीं हैं. वहीं पुणे-मुंबई की ओर जानेवाली ट्रेने भी फुल हो चुकी हैं. लोग तत्काल टिकट की आस में दर-दर भटक रहे हैं. अमरावती से मुंबई -पुणे जानेवाली टेनों मे रिजर्वेशन फुल हो चुका हैं. और अब तो हाल यह हैं कि वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रही हैं.
* निजी बसो का किराया आसमान पर
ट्रेनो मे टिकट नहीं मिलने के चलतें लोग पुणे-मुंबई और हैद्राबाद जानेवाली निजी बसोे मे टिकट तलाश रहे हैं. लेकिन निजी बस संचालको ेने बसो का किराया आसमान पर पहुंचा दिया हैं. साधारण दिनोें मेंं पुणे का किरायां हजार रूपए लगता था लेकिन अब यहीं किरायां 2000 से 3000 तक पहुंच गया हैं. निजी बस संचालको को कमाई का सुनरा अवसर मिल गया हैं ओर वे इन दिनों चांदी काट में लगे हेैं. वहीं निजी बसो की प्रीमियम सेवा का किरायां सुनकर तो लोगो का दिल बैठा जा रहा हैं.
* वापसी के लिए हर तरफ लगा रहे जुगाड
मुंबई ओैर हैद्राबाद की ओर वापसी के लिए जाने वाले हर तरफ जुगाड लगा रहे हेै. कोई ऑनलाइन टिकट का प्रयास कर रहा हैं. तो कोई तत्काल टिकट के लिए लाइन में खडा हैं. तो कोई निजी ट्रैवल्स के चक्कर काट रहा हैं.
जिन्होनें पहले प्लानिंग करी वहीं मजे में.
जिन लोगो ने पहले से ही वापसी की प्लानिंग की वहीं मजे में हैं. हाला की भीड के कारण उनका भी सफर आसान नहीं हैं.
एसटी बसो का सहारा
मुंबई- पुणे और हैंद्राबाद जानेवाले लोगो के लिए अब एसटी की बसो का भी सहारा हैं. हालांकि एसटी की बसो में सीट पाना आसान नहीं हैं. यात्रियो की भीड को देखते हुए एसटी महामंडल ने अपनी बसो की फेरीया बढाई हैं. फिर भी एसटी बसो में भीड दिखाई दे रही हैं.





