महज 5 घंटे के भीतर खोज निकाले 6 लाख रुपए के सोने के आभूषण

परतवाडा पुलिस के डीबी पथक ने एक महिला को दी भाईदूज की भेंट

परतवाडा/दि.24 – परतवाडा के बिलनपुरा परिसर में रहनेवाली 27 वर्षीय महिला की 6 लाख रुपए मूल्य वाले सोने के गहनों से भरी बैग गलती से चांदुर बाजार नाका परिसर में छूट गई थी. जिसके बारे में शिकायत मिलते ही परतवाडा पुलिस के डीबी पथक ने तुरंत हरकत में आते हुए अगले 5 घंटे के भीतर एक महिला के पास से उक्त बैग को बरामद किया और उसमें रखे सभी गहनों को जस का तस अपने कब्जे में लेते हुए शिकायतकर्ता महिला को वह बैग वापिस भी लौटाई. इस समय अपने गहनों को दुबारा हासिल करते हुए शिकायतकर्ता महिला ने परतवाडा पुलिस और डीबी पथक के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति आभार ज्ञापित किए. साथ ही इसे अपने पुलिस भाईयों की ओर से खुद के लिए भाईदूज की भेंट बताया.
जानकारी के मुताबिक 23 अक्तूबर की शाम 7 बजे के आसपास उक्त महिला अपने पति के साथ अमरावती में रहनेवाले रिश्तेदारों के यहां जाने के लिए चांदुर बाजार नाका परिसर में आई थी. जहां से कुछ और रिश्तेदार भी उनकी अल्टो कार में सवार होनेवाले थे. इस समय रिश्तेदारों का कुछ सामान कार में रखते समय उक्त महिला की गहनों से भरी बैग गलती से वहीं पर रह गई. जिसमें 6 लाख रुपए मूल्य वाले 45 ग्राम सोने के आभूषण रखे हुए थे. सोने के गहनों से भरी बैग के नदारद दिखाई देते ही उक्त महिला ने परतवाडा पुलिस से संपर्क साधते हुए इसकी जानकारी दी. जिसके बाद परतवाडा पुलिस के डीबी पथक ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पडताल करते हुए वहां पर आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. जिसमें दिखाई दिया कि, संतरा तोडने के काम पर जानेवाली एक महिला अपने बच्नों के साथ चांदुरबाजार नाके पर काफी देर से बैठी हुई थी. जिसने काफी देर से वहां पर पडी एक बैग को देखकर उसे उठाया और वह उस बैग को अपने साथ लेकर चली गई. जिसके बाद पुलिस के दल ने उस महिला के बारे में जानकारी निकालते हुए उसे खोज निकाला और उसके पास से उस बैग को बरामद किया, जिसमें सभी गहने जस के तस रखे हुए थे. जिसके बाद इसकी जानकारी शिकायतकर्ता महिला को दी गई और उसे पुलिस थाने बुलाकर उसकी गहनों से भरी बैग को वापिस लौटाया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अचलपुर उपविभाग के सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ. शुभम कुमार के मार्गदर्शन तथा परतवाडा पुलिस स्टेशन के थानेदार सुरेश म्हस्के व एपीआई संजय आत्राम के नेतृत्व में पोहेकां सचिन होले व सुधीर राऊत, पोकां विवेक ठाकरे, घनश्याम किरोले, शुभम शर्मा, जितेश बाबील, सचिन कोकणे, विराज ठाकुर व पीयूष वानखडे द्वारा की गई.

Back to top button