सांसद बलवंत वानखडे ने किया संपादक उल्हास मराठे का अभिष्टचिंतन

अमरावती/दि.24 – दैनिक हिंदुस्थान के संपादक उल्हास मराठे के जन्मदिवस उपलक्ष्य में आज होटल महफिल में स्नेहभोज का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने भी होटल महफिल पहुंचकर संपादक उल्हास मराठे का अभिष्टचिंतन किया तथा उन्हें स्वस्थ व दीर्घायू जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर संपादक उल्हास मराठे, उनकी पत्नी ज्योति मराठे व बेटे डॉ. एड. रवींद्र मराठे भी प्रमुख रुप से उपस्थित थे.





