बिजली का करंट लगने से किसान और दो बैलों की मौत

वरुड के बेसखेडा खेत परिसर की घटना

* परिवार ने महावितरण पर लगाया लापरवाही का आरोप
अमरावती /दि.24- जिले की वरुड तहसील अंतर्गत बेसखेडा खेत परिसर में अपने बैलों के साथ खेतीबाडी का काम कर रहे किसान पर इलेक्ट्रीक का तार टूटकर गिर पडा. जिसके चलते विद्युत शॉक की चपेट में आकर श्रीराम बलिराम घोरसे सहित दो बैलों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के चलते पूरे परिसर में जबरदस्त हडकंप व्याप्त हो गया. वहीं घोरसे परिवार ने इस घटना के लिए महावितरण कर्मी अक्षय वानखडे की लापरवाही को जिम्मेदार बताते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई.
इस संदर्भ में मृतक किसान के बेटे हर्षल श्रीराम घोरसे (30) द्वारा वरुड पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उनके खेत से होकर गुजरनेवाले महावितरण के इलेक्ट्रीक तार काफी नीचे की ओर लटके हुए थे. जिसके बारे में महावितरण के लाइनमैन अक्षय वानखडे को बार-बार सूचित करते हुए विद्युत तारों को दुरुस्त करने हेतु कहा गया था. परंतु अक्षय वानखडे द्वारा उन विद्युत तारों की दुरुस्ती नहीं की गई. जिसके बाद विगत दिनों श्रीराम घोरसे अपने दो बैलों के साथ जब अपने खेत में डरवणी का काम कर रहे थे, तब उपर से होकर गुजरनेवाला बिजली का तार श्रीराम घोरसे और दोनों बैलों पर आकर गिर पडा. जिसमें बिजली का करंट प्रवाहित रहने के चलते श्रीराम घोरसे और उनके दोनों बैलों की बिजली का झटका लगकर मौके पर ही मौत हो गई. इस शिकायत के आधार पर वरुड पुलिस ने महावितरण के लाइनमैन अक्षय वानखडे के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 (1) व 325 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की है.

Back to top button