नाबालिग को दुराचार कर बनाया गर्भवती

परतवाडा/दि.24 – परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु वाली नाबालिग युवती को अपने प्रेमजाल में फासने के साथ ही उसके साथ मंदिर में विवाह करते हुए उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए जाने के चलते उक्त नाबालिग गर्भवती हो गई. यह मामला सामने आते ही परतवाडा पुलिस ने राहुल लक्ष्मण पिसे (19, कुटीर रुग्णालय के पीछे वाली झोपडपट्टी, परतवाडा) नामक संदेहित आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में पीडिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक आरोपी राहुल पिसे ने उसे अपने प्रेमजाल में फांसकर उसके साथ करीब 7-8 माह पहले एक मंदिर में विवाह किया था और 1 अप्रैल से 22 अक्तूबर 2025 के दौरान उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. जिसके चलते वह गर्भवती हो गई और 6 माह की गर्भवती होने के बाद उसने जुडवां बच्चों को जन्म दिया, परंतु थोडी ही देर बार उसके दोनों बच्चों की मौत हो गई. जिसके चलते उसे फिलहाल इलाज हेतु अस्पताल में ही भर्ती रखा गया है. पीडिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर परतवाडा पुलिस ने दुराचार सहित पोक्सो व एट्रासीटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच करनी शुरु कर दी है.





