लाडली बहन को ई-रिक्शा का रवि राणा के हस्ते वितरण

राणा ने स्वयं ई-रिक्शा चलाकर आत्मनिर्भरता का संदेश दिया

अमरावती/दि.25 – भाईदूज के शुभ पर्व प्रित्यर्थ विधायक रवि राणा नें अपने निर्वाचन क्षेत्र को महिलाओं के लिए एक प्रेरणादायी उपक्रम चलाया. शुक्रवार को उत्तमसरा में आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक रवि राणा ने चंचल शिंदे नामक लाडली बहन को ई-रिक्शा भेंट देकर भाईदूज मनाई
इस अवसर पर रवि राणा ने स्वयं ई-रिक्शा चलाकर महिलाओें को आत्मनिर्भरता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र की जरूरतमंद तथा गरीब महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हों, इसलिए आगे भी इस प्रकार ई-रिक्शा वितरण का उपक्रम चलाया जाएगा, भाईदूज पर्व प्रित्यर्थ विधायक रवि राणा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की सभी बहनों को शुभकामनाएं दी और महिलाओं को रोजगार के माध्यमत से सक्षम होने का आवाहन किया. उनके इस उपक्रम का उपस्थित नागरिक और महिलाओं ने बडी सराहना की.

Back to top button