सौतेले बेटे पर लैंगिक अत्याचार
मां सहित सौतेला पिता गिरफ्तार

अमरावती /दि.25 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा अपने सौतेले बेटे के साथ लैंगिक अत्याचार किए जाने का मामला उजागर हुआ है. जिसे लेकर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पीडित बच्चे की सगी मां सहित लैंगिक अत्याचार करनेवाले सौतेले पिता को फ्रेजरपुरा पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पीडित बच्चे के माता-पिता की आपस में नहीं पटने के चलते वे दोनों एक-दूसरे से अलग-अलग रहते है. साथ ही कुछ दिन पहले पीडित बच्चे की मां ने एक अन्य व्यक्ति के साथ विवाह कर लिया और उस पीडित बच्चे को भी अपने दूसरे पति के यहां रहने के लिए लेकर गई. जिसके बाद पीडित बच्चे को उसका सौतेला पिता घर की उपरी मंजिल पर बने रसोई घर में लेकर गया, जहां पर सौतेले पिता ने उस बच्चे के साथ जबरन अप्राकृतिक लैंगिक अत्याचार किया. साथ ही वह बच्चा चीखपुकार न कर सके, इस हेतु उसका मुह भी कसकर दबाया. लगभग इसी समय बच्चे की सगी मां वहां पहुंच गई, जिसने अपने बेटे के साथ हो रहे लैंगिक अत्याचार को अपनी आंखों से देखा लेकिन इसके लिए अपने दूसरे पति से सवाल-जवाब करने की बजाए उसने अपने बच्चे को यह कहते हुए चूप रहने के लिए कहा कि, वह व्यक्ति उसके पिता की तरह है और यदि इस बात की जानकारी उजागर होती है, तो सौतेला पिता उसे घर से बाहर निकालकर उसे स्कूल से भी निकलवा देगा. यह बात उस बच्चे को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हुई और उसने उसका प्रतिकार करने का प्रयास किया, तो पीडित बच्चे की मां ने उसे अपने दूसरे पति के घर से बाहर भगा दिया. जिसके बाद वह बच्चा शहर में ही रहनेवाले अपने असली पिता के पास पहुंचा और उसे अपने साथ हुए लैंगिक अत्याचार के बारे में पूरी जानकारी दी. जिसके बाद बाप-बेटे ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए पीडित बच्चे की सगी मां सहित बच्चे के साथ अप्राकृतिक दुराचार करनेवाले उसके सौतेले पिता को गिरफ्तार किया. मामले में जांच जारी है.





