सालबर्डी के डोह में डूबकर युवक की मौत
महादेव के दर्शन हेतु पहुंचे थे चांदुर बाजार के युवक

मोर्शी /दि.25 – समीपस्थ श्री क्षेत्र सालबर्डी में देवदर्शन हेतु पहुंचे 23 वर्षीय युवक की माडू नदी के पात्र में डूब जाने के चलते मौत हो गई. यह घटना गुरुवार 23 अक्तूबर की शाम उजागर हुई. मृतक युवक का नाम अभिजीत गोवर्धन चौधरी (23, कुरणखेड, चांदुर बाजार) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक चांदुर बाजार तहसील अंतर्गत चांदुर बाजार, कुरणखेड, शिरजगांव बंड, आखतवाडा व खरवाडी गांव में रहनेवाले 6 युवक तीन दुपहिया वाहनों पर सवार होकर श्री क्षेत्र सालबर्डी में छोटे महादेव के दर्शन हेतु पहुंचे थे. दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास सालबर्डी पहुंचने के बाद सभी युवकों ने गुफा के भीतर स्थित छोटे महादेव के दर्शन लिए और वहां से वापिस आते समय माडू नदी के पात्र में उतरकर मौज-मजा करने लगे. जिसमें से अभिजीत चौधरी तैरने के लिए थोडा गहरे पानी की ओर चला गया और पानी की गहराई का अंदाजा नहीं आने के चलते वह पानी में डूब गया. इस समय साथ रहनेवाले दोस्तों में से एक युवक ने अभिजीत को बचाने का प्रयास किया, तो वह भी पानी में डूबने लगा. ऐसे में उसने जैसे-तैसे नदी पात्र से बाहर आकर अपनी जान बचाई और अन्य दोस्तों के साथ मिलकर सहायता के लिए चीखपुकार की. जिसे सुनकर पास में ही मच्छीमारी कर रहे युवकों ने तुरंत दौड लगाते हुए पानी में छलांग लगाई, लेकिन उनके हाथ अभिजीत का शव ही लग पाया. इस घटना की जानकारी तुरंत ही मोबाइल फोन के जरिए मोर्शी पुलिस को दी गई. जिसके बाद मोर्शी के थानेदार राहुल आठवले के मार्गदर्शन में मोर्शी पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का पंचनामा करते हुए अभिजीत के शव को मोर्शी के उपजिला अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.





