महाराष्ट्र में अगले 4 दिन तूफानी बारिश का अलर्ट

अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र सक्रिय

मुंबई /दि.25- महाराष्ट्र में दिवाली के बीच मौसम अचानक बदल गया है. पिछले दो दिनों से कोकण, पश्चिम महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. कोल्हापुर, सांगली, हिंगोली, रत्नागिरी जैसे जिलों में भारी वर्षा के कारण कटी फसलों को बड़े नुकसान की खबर है. मौसम विभाग ने आने वाले अगले चार दिनों तक राज्य में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस समय मध्यपूर्व अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय, जो 3-4 दिन में उत्तर की ओर बढ़ सकता है. उधर बंगाल की खाड़ी में दूसरा लो-प्रेशर, जो 27 अक्टूबर को चक्रवात का रूप लेकर आंध्र-ओडिशा तट की ओर बढ़ेगा. दोनों सिस्टम मिलकर कोकण से विदर्भ तक जोरदार बारिश ला सकते हैं. जिसके चलते अगले चार दिनों के दौरान राज्य के विभिन्न इलाकों में तूफानी बारिश होने की आशंका बनी हुई है. जिसे ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग द्वारा अलग-अलग दिनों हेतु राज्य के अलग-अलग इलाकों के लिए यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए है.

Back to top button