मैं शिवाजी महाराज के चित्र को देखकर लेता हूँ महत्वपूर्ण निर्णय
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया अपना ‘सक्सेस मंत्रा’

नागपुर /दि.25- केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यालय के दर्शनी भाग में छत्रपती शिवाजी महाराज का चित्र लगाकर रखा हैं और उन्हेंजब भी कोई बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय लेना होता है, तो छत्रपति शिवाजी महाराज के उसी चित्र को देखकर प्रेरणा प्राप्त करते हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज नागपुर में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव समिति द्वारा आयोजित ‘शिववैभव किल्ले स्पर्धा’ कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, बचपन से ही उनके दिल में माता-पिता से भी बडा स्थान छत्रपति शिवाजी महाराज का रहा और छत्रपति शिवाजी महाराज उनके लिए आराध्य दैवत है. उन्होंने शिवाजी महाराज को आदर्श शासक, न्यायप्रिय, कल्याणकारी और सटीक निर्णय लेनेवाला राजा बताते हुए कहा कि आज के दौर में भी छत्रपति शिवाजी महाराज के विचार एवं जीवन प्रसंग बेहद प्रासंगिक है. साथ ही मंत्री गडकरी ने यह भी कहा कि, किले स्पर्धा केवल मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि नई पीढी को शिवकालिन इतिहास और अपनी संस्कृति से परिचित कराने हेतु आयोजित की जाती है. क्योंकि किले केवल मिट्टी व पत्थर नहीं, बल्कि हमारी विरासत, प्रेरणा एवं राष्ट्र निर्माण की दिशाएं है.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के तौर पर धर्मभास्कर सद्रुरुदास महाराज, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, राजे मुधोजी भोसले, प्रा. अनिल सोले, जयप्रकाश गुप्ता, रमेश सातपुते, दयाशंकर तिवारी, सुधाकर कोहले आणि संजय बंगाले आदि उपस्थित थे.





