आंदोलन नहीं, जल्द सकारात्मक हल

राजस्व चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा

* किसान और ओबीसी हित के लिए शासन कटिबद्ध
नागपुर /दि.27 – परसभी घटको के हित के लिए शासन कटिबद्ध है. आंदोलन की बजाए संवाद से जल्द ही सकारात्मक हल निकलेंगा, ऐसी प्रकिक्रिया राज्सव मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले दी.
बावनकुले ने कहा कि किसान आंदोलन बाबत बच्चू कडू, राजू शेट्टी, महादेव जानकर और डॉ. अजीत नवले से संवाद हुआ है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षथा में बैठक शुरू है. शासन इश विषय पर गंभीर है. जल्द ही सकारात्मक हल निकलेंगा. मुख्यमंत्री ने 40 से 45 ओबीसी नेताओं की बैठक ली थी. हैदराबाद गजट के सहही कुणबी जाति प्रमाणपत्र पर आधारित जीआर उचित है. उश पर संभ्रम निर्माण करना गलत है. फर्जी प्रमाणपत्र दिया तो कार्रवाई होगी. लेकिन सही कुणबी पर अन्याय नहीं होगा, ऐसा उन्होंने स्पष्ट किया. मतदाता सूची आरोप बाबत बावनकुले ने कहा कि कुछ लोग पराजय के बाद पहले से ही आरोप कर रहे है. यह राजनीति से प्ररित है. 51 फीसद से अधिक वोट हासिल कर महायुति विजयी हुई. मतदाता तटस्थ रुप से महायुति के साथ है.

* पीएम को मिलना कोई गलत नहीं
संजय राऊत के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए बावनकुले ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एनडीए के नेता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलना कुछ गलत नहीं है, बल्कि महायुति और अधिक मजबूत हो रही है. संजय राऊत यह संभ्रम निर्माण करने का प्रयास कर रहे है. धान नुकसान बाबत पंचनामा का आदेश दिया गया है, ऐसा भी उन्होंने कहा.

 

Back to top button