अग्रवाल समाज ने 550 सदस्यों को दी टिफिन सेवा

अग्रवाल समाज के साथ सत्यनारायण देवस्थान, जागृति महिला मंडल का संयुक्त आयोजन

* एक हजार भक्तों ने ग्रहण किया अन्नकूट का प्रसाद
अमरावती/ दि. 27 -हिन्दी भाषा एक समाज में दीपावली के पश्चात आनेवाले अन्नकूट का विशेष महता है, जिसके कारण विविध समाज वर्ग की ओर से इस प्रकार के सार्वजनिक अन्नकूट प्रसाद का आयोजन किया जाता है. जिसमें इस वर्ष भी अग्रवाल समाज की ओर से अन्नकूट प्रसाद का आयोजन किया गया. सत्यनारायण मंदिर देवस्थान जागृति महिला मंडल अग्रवाल सखी मंच तथा नवयुवक मंडल के सहयोग से आयोजित इस अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम में समाज के 550 सदस्यों को टिफिन सेवा का लाभ दिया गया.
स्थानीय रंगारी गली परिसर के धनराज लेन स्थित सत्यनारायण मंदिर में रविवार को अग्रवाल समाज की ओर से दीपावली मिलन का अन्नकूट उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम सत्यनारायण मंदिर के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, सचिव किशोर गोयनका, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया, सचिव अजय चौधरी, उपाध्यक्ष सतीश गोयनका की उपस्थिति में सर्वप्रथम ईश्वर का आशीर्वाद लेतेे हुए भगवान की महाआरती की गई.
महाआरती पश्चात अग्रवाल समाज बंधुओं को अन्नकूट प्रसाद का लाभ दिया गया. इस अवसर पर जो समाज बंधु इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रह पाए , उनके लिए टिफिन की व्यवस्था की गई थी. समाज की ओर ेसे 550 सदस्यों को टिफिन का वितरण किया गया. इसके अलावा मंदिर परिसर में बने भव्य हाल में करीब 1000 लोगों को अन्नकूट प्रसादी भोज स्वरूप वितरित की गई. सभी ने कतारबध्द होकर अपनी बारी का इंतजार किया और पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. शाम 7 से शुरू हुआ यह कार्यक्रम रात 12 बजे तक जारी रहा. इस कार्यक्रम में प्रवीण अग्रवाल, डॉ. अनिल सराफ, मनीष जालान, पप्पू सेठ सिंघानिया, पवन चूडीवाला, सुभाष अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, कैलाश केडिया, दीपक अग्रवाल, रमेश केडिया, प्रकाश केडिया, अशोक नवरंग, सेठ अग्रवाल, अनिल पदुमल अग्रवाल, मनीष केडिया, सुनील केडिया, नितिन अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजेश गोयनका, संजय नांगलिया, संदीप के अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, संजय चौधरी, विनोद सरकीवाला, नरेंद्र समदरिया, अग्रवाल जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष समता केडिया, सचिव मीना केडिया, कोषाध्यक्ष मंजू धामोरिया, अग्रवाल सखी मंच के अध्यक्ष श्वेता केडिया, दिनेश अग्रवाल, राजू चूडीवाला, किशोर केडिया, शशिकांत अग्रवाल, भारत चिरानिया, गिरधारी चिरानिया, सतीश राजपुरिया समेत बडी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे.

Back to top button