दो आत्महत्याओं से थर्राया धामणगांव रेलवे

सावला गांव में बीमारी से परेशान युवक ने लगाई कुएं में छलांग

* निंभोरा बोडखा में आर्थिक तंगी से परेशान किसान की बेटी ने दी जान
धामणगांव रेलवे/दि.27 – विगत 24 घंटों के दौरान धामणगांव रेलवे तहसील क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक युवती द्वारा आत्महत्या करते हुए अपनी जीवनलिला को समाप्त कर लिया गया. यह घटनाएं सावला एवं निंभोरा बोडखा गांवों में घटित हुई. इसमें से सावला गांव निवासी युवक ने बीमारी के चलते होनेवाली शारीरिक तकलिफों से तंग आकर कुएं में छलांग लगाते हुए आत्महत्या कर ली. वहीं निंभोरा बोडखा गांव में रहनेवाले एक किसान की बेटी ने परिवार की आर्थिक दिक्कतों के चलते होनेवाले मानसिक तनाव से तंग आकर अपनी जान दी. इन दोनों घटनाओं के चलते धामणगांव रेलवे तहसील क्षेत्र में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सावला गांव निवासी दत्ता यादवराव कुमरे नामक 32 वर्षीय युवक मेहनत-मजदूरी का काम किया करता था. जिसे कुछ दिन पहले काम के दौरान हाथ पर लोहे की दराती लगने के चलते जख्म हो गई थी और समय पर जख्म की पूरी देखभाल सही तरीके से नहीं होने के चलते घाव में बडी तेजी के साथ संक्रमण फैल गया था. जिसकी वजह से हाथ में सुजन और तेज दर्द होने लगा था. जिसके असहनीय हो जाने के चलते दत्ता कुमरे ने रविवार 26 अक्तूबर को गांव में स्थित कुएं में छलांग लगा दी और पानी में डूब जाने की वजह से दत्ता कुमरे की मौत हो गई. पश्चात कुएं के पानी में दत्ता कुमरे का शव दिखाई देते ही ग्रामिणों ने तुरंत इसकी जानकारी दत्तापुर पुलिस स्टेशन को दी. जिसके बाद दत्तापुर पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भिजवाया. साथ ही आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की गई.
उधर दूसरी ओर निंभोरा बोडखा गांव में अपनी मां और भाई के साथ रहनेवाली श्रुती गजानन झेले (19) नामक युवती ने परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते होनेवाली दिक्कतों से परेशान होकर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पता चला है कि, श्रुती के पिता गजानन झेले का कुछ वर्ष पहले ही निधन हो चुका था. जिनके बाद पूरा परिवार खेती-बाडी पर आश्रीत था. लेकिन आए दिन फसलों की बर्बादी के चलते खेती-किसानी में होनेवाले नुकसान और सिर पर चढते कर्ज के बोझ की वजह से यह परिवार आर्थिक दिक्कतों सामना कर रहा था और घर में काफी हद तक चिंताजनक माहौल भी रहा करता था. इसी दौरान कल रविवार 26 अक्तूबर की सुबह जब श्रुती की मां और भाई खेत में स्प्रिंकलर की शिफ्ट बदलने के लिए गए, तो घर पर अकेली रहते समय श्रुती ने खुद को फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी मिलते ही मंगरुल दस्तगीर पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में लिया, जिसे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिवार के हवाले किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button