भानगांव बेलोरा में भक्तिभाव से गजानन विजय गंथ का महापारायण
संत गजानन महाराज मंदर में आयोजन

चांदूर बाजार/दि.27 – भानगांव तीर्थस्थल बेलोरा, चांदूर बाजार स्थित श्री संत गजानन महाराज मंदिर परिसर में भक्तिभाव से श्री गजानन विजय ग्रंथ का महापारायण संपन्न हुआ. इस पवित्र कार्यक्रम में मार्गदर्शन व प्रवचन हेमाताई कराले ने किया. सुबह श्री की मंगल आरती के बाद पारायण की शुरुआत हुई. पूरे दिन श्रीं का नामस्मरण, भजन और आरती से मंदिर परिसर भक्तिरस में डूब गया था. महापारायण अवसर पर भक्तों ने बडी संख्या में उपस्थित रहकर श्रीं के दर्शन कर पुण्यलाभ प्राप्त किया. महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में हरिपाठ, कीर्तन और आरती करने पर संपूर्ण परिसर में एक अद्भुत आध्यात्मिक वातावरण निर्माण हुआ. कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों को महाप्रसाद का लाभ दिया गया.
श्रीं की मूर्ति का दान स्व. पंचफुलाबाई शेंडे की स्मृति में नीलेश शेंडे (अकोट) की ओर से सप्रेम अर्पण किया गया तथा तथा आगामी बुधवार को श्रीं के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा व कलसरोहण समारोह होगा. इस समारोह में भक्तों ने बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन आयोजकों की ओर किया गया है. गुरुवार 30 अक्टूबर को पुरणपोली का महाप्रसाद दिया जाएगा. सभी भक्तों ने भव्य दिव्य समारोह में उपस्थित रहकर श्रीं की कृपा का लाभ लेने का आवाहन संस्था की अध्यक्ष प्रतिमा ठाकरे, सचिव अश्विनी ठाकरे, विश्वस्त योगिता गाडबैल, ज्योत्सना खवले, माधुरी ठाकरे, प्रमोदीनी ठाकरे तथा मार्गदर्शक विस्मय ठाकरे ने किया है.





