नंदनवन में बेमौसम बारिश, पर्यटकों में उत्साह
दिवाली की छुट्टियों में 20 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे

* बेमौसम बारिश और घने कोहरे का ले रहे आनंद
अमरावती/ दि. 27 – विदर्भ के नंदनवन माने जानेवाले चिखलदरा पर्यटन स्थल पर शनिवार 21 अक्तूबर की शाम 4 बजे बेमौसम बारिश हुई. पूरा दिन बदरीला मौसम था. पिछले तीन दिनों में दिवाली की छुट्टियों में 20 हजार से अधिक पर्यटकों ने इस पर्यटन स्थल पर भेंट दी. बारिश होते ही चारों तरफ घना कोहरा छा गया है. परतवाडा शहर में भी दोपहर 3 बजे से बारिश की शुरूआत हो गई थी.
दिवाली की छुट्टियों में अनेकों ने पर्यटन स्थल को भेंट देेने की योजना बनाई. विविध स्थानों पर भेंट दी. इसमें चिखलदरा पर्यटन स्थल पर पिछले तीन दिनों में करीबन 20 हजार पर्यटक पहुंचे. ऐसी जानकारी नगरपालिका के नाके पर मिले आंकडों से हुई है. शनिवार की शाम अचानक बेमौसम बारिश हुई. इस कारण परिसर में काफी ठंड थी. साथ ही परतवाडा, अचलपुर जुडवा नगरी समेत अचलपुर तहसील के अनेक गांव में बेमौसम बारिश हुई. दोपहर 3 बजे से बारिश की शुरूआत हो गई थी. पहले से ही शहर के बाजार पेठ में भीड रहने से अनेकों कोे बारिश से बचाव के लिए आश्रय लेना पडा. इस बारिश के कारण उपज मंडी में धूप में सुखाने के लिए रखा गया अनाज उठाकर सुरक्षित रखा गया.
रिमझिम बारिश का लिया पर्यटकों ने आनंद
चिखलदरा पर्यटन स्थल मानसून में लाखों पर्यटकों का पसंदीदा रहा. बारिश होने के बाद भी अनेक लोग छुट्टियों का आनंद लेने के लिए इस पर्यटन नगरी में आते हैं.
दिवाली की छुट्टियों में बढती है पर्यटकों की भीड
दिवाली की छुटिट्यों में बडी संख्या में पर्यटक तीन दिनों में चिखलदरा पहुंचे हैं. शनिवार 25 अक्तूबर को अचानक हुई रिमझिम बारिश में भीगने का आनंद उन्होंने लिया. घने कोहरे के कारण पर्यटन नगरी में पर्यटकों को विहंगम नजारा देखने मिला.





