चरित्र प्रमाणपत्र के बिना ठेका कर्मियों की नियुक्ति नहीं
मनपा आयुक्त सोम्या शर्मा ने जारी किए आदेश

अमरावती/ दि. 27 – मनपा की आस्थापना में बडे पैमाने पर पद रिक्त रहने के चलते बडी संख्या में ठेका नियुक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है. परंतु खास बात यह है कि इसमें राजनैतिक कार्यकर्ताओं के साथ- साथ कुछ अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों की भी भर्ती हो जाती है और आगे चलकर ऐसे कर्मचारी बे लगाम होते हुए विभाग प्रमुखों के लिए सिर दर्द भी साबित होते है. इसके अलावा अब तक जहां कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता ठेका नियुक्त कर्मचारी के तौर पर भर्ती हुआ करते थे. वही अब कुछ ठेका नियुक्त कर्मचारियों द्बारा खुले तौर पर राजनीतिक दलों में प्रवेश लिया जा रहा है. हाल ही में अग्निशमन विभाग में इस तरह का मामला उजागर हुआ था. इन तमाम बातों के मद्दे नजर अब मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि चरित्र प्रमाणपत्र एवं राजनीतिक पुष्ठभूमि की पडताल किए बिना किसी भी व्यक्ति की ठेका तत्वों पर नियुक्ति न की जाए.
बता दें कि अग्निशमन विभाग सहित उद्यान विभाग से 7 से 8 ठेका नियुक्त कर्मचारियों द्बारा इन राजनीतिक पार्टी में प्रवेश लेने की शिकायत मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के पास पहुंची थी. जिसके बाद आयुक्त सौम्या शर्मा के आदेश पश्चात दो दिन पहले ही उन कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया. साथ ही अब प्रत्येक ठेका नियुक्त कर्मचारी को अपना चरित्र प्रमाणपत्र भी प्रस्तुत करना होगा. उल्लेखनीय यह भी है कि विगत सितंबर माह के दौरान उजागर एक व्यापारी के अपहरण मामले में अग्निशमन उपकेन्द्र के एक कर्मचारी के शामिल रहने की बात सामने आयी है. जिसके चलते उसे गिरफ्तार भी किया गया था. गंभीर बात यह है कि गिरफ्तारी होने के बावजूद उसे इसके अलावा निर्माण विभाग व स्वच्छता विभाग सहित जोन कार्यालयों में भी अलग- अलग राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता ठेका नियुक्त कर्मचारी के तौर पर कार्यरत है तथा महानगरपालिका में बडे नेता की बैठक के दौरान ऐसे ठेका नियुक्त कर्मचारी तुरंत ही कार्यकर्ता बनकर अपना काम छोडते हुए नेताओं के अगल बगल में घुमते रहते हैं. वहीं कई ठेका नियुक्त कर्मचारी वाकई में जरूरतमंद भी है. परंतु कई माह तक वेतन नहीं मिलने के चलते वे भी ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं नहीं देते. जिसके चलते राजनीतिक को अपराधिक पार्श्वभूमि वाले ठेका नियुक्त कर्मचारियों पर आयुक्त द्बारा अंकुश लगाए जाने की जरूरत मनपा के अधिकारी और कर्मचारियों द्बारा प्रतिपादित की जा रही है.





