महाकाली माता शक्ति प्रतिष्ठान में अन्नकूट प्रसाद

अमरावती/दि.26 – दीपावली का पर्व हर्षोल्लास का पर्व होता हैं. पर्व में बली प्रतिपदा को गोवर्धन पूजा के नाम से भी जाना जाता हैं. गोवर्धन अर्थात अन्नकूट इस दिन भगवान को भोग लगाकर भोजन दान की प्रथा हैं. इसी प्रथा का पालन करते हुए रविवार को महाकाली माता शक्ति प्रतिष्ठान में भक्तो केे लिए अन्नकूट का आयोजन किया गया था. हजारों भक्तोे ने अन्नकूट प्रसाद का लाभ लिया.
स्थानीय हिंदु स्मशान भूमि के समीप महाकाली माता शक्ति प्रतिष्ठान की ओर से दीपावली मिलन और अन्नकूट प्रसाद का आयोजन महाकाली माता शक्ति प्रतिष्ठान के श्री 1008 शक्ति पीठधीश्वर डॉ. शक्ति महाराज की प्रेरणा से व समाजसेवी नानकराम नेभनानी एवं चंदू सोजतीयां, की उपस्थिति में किया गया था. सर्व प्रथम माता काली, मां सरस्वती और मां लक्ष्मी की महाआरती की गई इस समय खोलपुरी गेट पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. शाम 7 बजे से महाआरती के पश्चात अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया.
इस अवसर पर जो भक्त बरकत से वंचित रहे उन्हेें बरकत का वितरण किया गया. बता दे कि दीपावली के दिन यानी लक्ष्मी पूजन के दिन महाकाली माता शक्ति प्रतिष्ठान में बरकत बाटी जाती हैं, यह परंपरा बरसो से चली आ रही हैं. इसी परंपरा का पालन करते हुए इस वर्ष लक्ष्मी पूजन के दिन 40 से 45 हजार भक्तो को बरकत का लाभ दिया गया. रात 8बजे से बली प्रतिपदा के दिन सुबह 6 बजे तक बरकत बाटी गई फिर भी कई भक्त माता की इस बरकत से वंचित रहेें उन्हें रविवार को बरकत का लाभ दिया गया.
कालीमाता शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर शक्ति महाराज ने बताया की इस वर्ष मंदिर की ओर से दोपहर के समय भी गरीब परिवारो के लिए भोजन वितरण आयोजन किया गया. जिसमें मंदिर परिसर के पास रहने वाले दो से ढाई हजार भक्तो को प्रसाद का लाभ दिया गया. इस अवसर पर समाज सेवी चंद्रकुमार उर्फ लप्पीसेठ जाजोदीया, पूर्व महापौर विलास इंगोले, सुरेश रतावा, अमर राजपाल, नितेश शर्मा, विक्की शर्मा, संजय तिरथकर, पुजा परिहार, प्रीति मिश्रा, मोनिका शर्मा, सुधीर बोपुलकर, विजय चीखलकर, अजय चीखलकर, गणेश गौड, मुन्ना गौड, राघव शर्मा, ह्दय शर्मा, विरेंद्र निमकर, शुभम राजूरकर, संजय चीखलकर, प्रीयांशु चीखलकर, हर्षल चीखलकर, सोनाली चीखलकर, शुभांगी चीखलकर, घनश्याम चीखलकर, रेखा रीनवा, सचिप शेंद्रे ने उपस्थित रहकर अन्नकूट प्रसाद का लाभ लिया.

Back to top button