शिवाजी विद्यालय में यादगार रहा पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन
दिवाली अवकाश में आयोजन

मोर्शी/दि.27 -श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी में विद्यालय के सत्र 2010-11 में एस एस सी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले और आज विविध क्षेत्र में कार्यरत सभी पूर्व छात्रों को विद्यालय ने निमंत्रित कर सम्मेलन आयोजित किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में उपमुख्याध्यापक मिलिंद ढाकुलकर उपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि, कक्षा 5 वीं से 10 वीं कक्षा तक उक्त बैच को अध्यापन करने वाले सभी शिक्षक व वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों की सम्मेलन में उपस्थिति रही. सर्वप्रथम सभी पूर्व छात्रों का मुख्याध्यापक तथा उपमुख्याध्यापक के हाथों गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर शिक्षक सारंग जाणे, राजेश मुंगसे, संदीप दंडाले, अशोक चौधरी, प्रदिप धोटे उपस्थित थे. सम्मेलन दौरान पूर्व छात्रों ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि, शिवाजी विद्यालय से मिले अनुशासन और संस्कार से आज किसी भी क्षेत्र में कदम-कदम पर प्रेरणा मिलती है. स्कूल के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख ने छात्रों को समय-समय पर विद्यालय को भेंट देने का आवाहन किया. कार्यक्रम का संचालन राजेश मुंगसे ने किया. आभार सारंग जाणे ने माना.





