29 को जलाराम जयंती महोत्सव पर शोभायात्रा
नितीन आडतिया के निवास स्थान से होगी शुरूआत

* जलाराम सत्संग मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.26 – भोजन कराओं, भजन करो का संदेश देनेवाले गुजराती समाज के आराध्य, भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त श्री जलाराम बाप्पा का जयंती महोत्सव 29 अक्टूबर को भक्ति भाव के साथ मनाय जाएगा. इस अवसर पर जलाराम सत्संग मंडल की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएंगी. जिसकी शुरूआत नितीन आडतीया के निवासस्थान से होगी.
जलाराम बाप्पा जयंती महोत्सव पर 29 अक्टूबर को सुबह 8 बजे जाफरजीन प्लॉट स्थित खत्री अपार्टमेंंट निवासी नितीन आडतीया के निवासस्थान से शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा वसंत टॉकीज, जयस्तंभ चौक, राजकमल चौक, बुटी प्लॉट स्थित लोहाना महाजन वाडी, राजापेठ चौक, नवाथे चौक होते हुए. सुबह 11 बजे भक्तीधाम मंदिर पहुंचेंगी. यहां शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जाएंगा. सुबह 11.30 बजे ध्वजारोहण के पश्चात दोपहर 12 बजे आरती कि जाएंगी और दोहपर 12.30 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जाएंगा.
महाप्रसाद का वितरण विपीनभाई कोठारी, अनीसभाई मेहता, कल्पेशभाई देसाई, अरूणभाई आडतीया, सुरेशभाई माखेचा, प्रदीपभाई वैद्य, संजयभाई सांगानी, शरदभाई श्रॉफ, परेशभाई पारेख, मंगलाबेन ठक्कर, रतीलालभाई पटेल, जयंतीलालाभाई परमार, ठाकूरभाई गोहील, गोंविंदभाई पटेल, हर्षदभाई उपाध्याय, अनिलभाई पंड्या, मनोजभाई टाक के हाथोें किया जाएंगा. जलराम बाप्पा जयंती महोत्सव को सफल बनाने मंडल के सभी पदाधिकारी अथक प्रयास कर रहे हैं.
* सुबह 11 बजे से अन्नकूट
जलाराम जयंती के उपलक्ष में अन्नकूट (छप्पन भोग) का भी आयोजन किया गया हैं. सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक अन्नकूट कार्यक्रम होगा. जलराम बाप्पा जयंती महोत्सव को लेकर जलाराम सत्संग मंडल की ओर से व्यापक तैयारीया की जा रही हैें.
* वीरबाई माता पुण्यतिथी पर भजन संध्या
श्री जलाराम महिला मंडल की ओर से वीरबाई माता पुण्यतिथी महोत्सव पर 13 नवंबर को दोपहर 4 से शाम 7 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया हैें. इसी दिन शाम 7 से रात 8 बजे तक महाप्रसाद का वितरण किया जाएंगा.
* संस्था अंतर्गत शुरू कार्य
जलाराम सत्संग मंडल की ओर से भक्तीधाम मंदिर परिसर में रोजाना रामरोटी, हर गुरूवार को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच महाप्रसाद, गोैशाला, छोटे बच्चो के लिए चंपा स्मृति बाग, हर शनिवार रात 9 से 12 बजे तक समाज बंधुओें के घर भजन, हर गुरूवार को प्रस्तावित यजमान की यहां रामधून, हर मंगलवार को संध्या आरती के बाद सुंदरकांण्ड तथा रात 10 बजे हनुमान चालीसा पठन किया जाता हैं. जलाराम सत्संग मंडल द्वारा संचालित सेवार्थ अस्पताल के विस्तारीकरण का कार्य शुरू है. जल्द ही विस्तारीत स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण किया जाएगा. इसके अलावा स्व. रोहित दीलीपभाई पोपट स्मृर्तीप्रित्यर्थ आर्थोपेडिक लायब्ररी जिसमें ऑक्सीजन मशीन, सर्जीकल बेड, व्हिलचेअर, कमोड चेअर, वॉकर आदि उपलब्ध कराए जाते हैं.





