निकाय चुनाव में विपक्ष का सुपड़ा साफ कर दो
दूरबीन लगाकर भी दिखाई नहीं देना चाहिए विपक्ष

* मुंबई में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार
* पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय के भूमिपूजन पर किया आवाहन
मुंबई/दि.27 – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनावों में भाजपा कार्यकर्ताओं को इस तरह मुकाबला करना होगा कि विपक्ष का पूरी तरह सफाया हो जाए. उन्होंने कहा कि दुर्बीन लगाकर भी विपक्षी नेता दिखाई न दें, इतना मजबूत प्रदर्शन होना चाहिए. वे मुंबई में महाराष्ट्र भाजपा के नए प्रदेश मुख्यालय का भूमिपूजन करने के बाद संबोधित कर रहे थे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्रपति शिवाजी महाराज और पुण्यश्लोक अहिल्याबाई की स्मृति को नमन करते हुए कहा कि भाजपा के लिए कार्यालय केवल दफ्तऱ नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं का मंदिर होता है, जहां से संगठन संस्कृति और प्रशिक्षण को दिशा मिलती है.
* भाजपा अब अपने दम पर खड़ी है
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जोर देकर कहा कि भाजपा ने हमेशा सिद्धांतों के आधार पर नीति बनाई है और राष्ट्रहित के लिए संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अब किसी सहारे के बिना, अपने बलबूते पर आगे बढ़ रही है और महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर एक मजबूत हस्ताक्षर बन चुकी है.
* अटलजी की बात हुई सच, कमल खिल गया
मुंबई के चर्चगेट परिसर स्थित 55 हजार वर्ग फुट के इस नए कार्यालय में लाइब्रेरी, कॉऩ्फ्रेंस रूम, प्रदेशाध्यक्ष व मुख्यमंत्री का भी कार्यालय होगा. इसका उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि यह भवन मुख्यमंत्री को याद दिलाता रहेगा कि यहीं से फिर जनता के बीच लौटना है. उन्होंने याद दिलाया कि जनसंघ के बाद जब भाजपा बनी थी, तब अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था, कमल खिलेगा और आज देश का प्रधानमंत्री भाजपा का नेता है, यह गौरव की बात है.
* हमारा दल वंशवाद से नहीं चलता
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा विश्व की एकमात्र पार्टी है, जहां बूथ प्रमुख भी भविष्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. हमारा दल घरानेदारी से नहीं चलता, क्षमता और प्रदर्शन ही सबसे बड़ा आधार है, उन्होंने कहा. इस देश में वंशवाद की राजनीति नहीं चलेगी, भाजपा ने यह सिद्ध किया है.
* दिसंबर 2026 तक महाराष्ट्र के हर जिले में होगा भाजपा का कार्यालय
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक गरीब चायवाले का बेटा तीन बार प्रधानमंत्री बनता है, यह लोकतांत्रिक शक्ति की मिसाल है. केंद्रीय मंत्री शाह ने मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष से आग्रह किया कि दिसंबर 2026 तक महाराष्ट्र के हर जिले में भाजपा का कार्यालय स्थापित होना चाहिए.
* विपक्ष को पूरी तरह हराएंगे, फडणवीस की भी हुंकार
इस समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2014 का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा ने अकेले चुनाव लड़कर पहली बार मुख्यमंत्री दिया और पिछले तीन चुनावों में बहुमत हासिल किया. उन्होंने कहा कि जनता को अब केवल डबल इंजन नहीं, बल्कि ट्रिपल इंजन सरकार चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि स्थानीय चुनावों में ऐसा प्रदर्शन करें कि विपक्ष का सुपड़ा साफ हो जाए और दूरबीन से भी खोजने पर न मिले.





