30 वर्ष के युवा को आया हार्ट अटैक
महाजन फ्लॉवर के संचालक विवेक महाजन का निधन

* शहर में शोेक , साइकिलीस्ट राजू महाजन के सुपुत्र
अमरावती/ दि. 27-अमरावती साइकलिंग परिवार के सदस्य व महाजन डेकोरेशन व फ्लॉवर कंवर नगर के संचालक राजेंन्द्र महाजन के पुत्र विवेक उर्फ विक्की महाजन का दिल का दौरा पडने सेेेे निधन हो गया. जिसके कारण शहर में शोक की लहर व्याप्त हो गई है.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि विक्की महाजन को रविवार मध्य रात्रि के बाद तीव्र हृदयाघात हुआ. महाजन परिवार और आस पडोस के लोग उन्हें लेकर निजी अस्पताल दौडे. चिकित्सकों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिससे महाजन परिवार सहित विक्की के मित्र परिवार पर मानो वज्राघात हुआ है. विक्की के इस तरह अचानक चले जाने से हर कोई दु:खी हो गया है. कंवर नगर परिसर में विक्की के निधन के शोक में आज दुकानें नहीं खुली थी. विक्की अपने पीछे माता- पिता, भाई भाभी, पत्नी और एक पुत्र सहित भरापूरा परिवार बिलखता छोड गये हैं. केवल 30 वर्ष की आयु में दिल का तेज दौरा पडकर विक्की के आकस्मिक निधन से हर कोई दु:खी और चकित हुआ है. सोशल मीडिया पर विक्की महाजन के निधन पर अनेक ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि राजेंद्र उर्फ राजूभाउ हैदराबाद की ट्रीप पर गये थे. दु:खद समाचार सुनते ही वे अमरावती के लिए रवाना हो चुके हैं.





