नम्रता, समर्पणभाव और नेतृत्वगुणों का सुंदर संगम यानी विवेक गुल्हाने
आरती वानखडे का कथन

* अभिष्टचिंतन समारोह में उमडी भीड
नांंदगांव पेठ/दि.27 -विवेक गुल्हाने शांत, संयमी और दानदाता व्यक्तित्व है. राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में उन्होंने पूरी ईमानदारी से कार्य किया है. उनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को दिशा और प्रेरणा मिली. विगत 12 वर्षों के सफर में उन्होंने अनेकों को साथ दिया, प्रेरणा दी और कई सामाजिक उपक्रम चलाए. मंदिर, विहार, शाला, विद्यार्थी, मरीज, गरीब और जरूरतमंद समूह की सेवा के लिए वे हमेशा तत्पर रहे है. नम्रता, समर्पणभाव और नेतृत्वगुणों का सुंदर संगम यानी विवेक गुल्हाने है, इन शब्दों में विधायक राजेश वानखडे की धर्मपत्नी आरती वानखडे ने गुल्हाने के कार्यों की प्रशंसा की. अभिष्टचिंतन समारोह में बतौर अध्यक्ष वे बोल रही थी.
भाजपा जिला उपाध्यक्ष तथा स्व. हिराबाई गुल्हाने चॅरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक गुल्हाने के जन्मदिन निमित्त महालक्ष्मी गोटफार्म, माहुली जहागीर में भव्य अभिष्टचिंतन समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख, प्रा. दिनेश सूर्यवंशी, जयंत डेहनकर, छाया दंडाले, दीपक गुल्हाने, प्रा.स्मिता सूर्यवंशी, ज्योती यावलीकर, तथा सत्कारमूर्ति विवेक गुल्हाने व मनीषा गुल्हाने की उपस्थिति रही. इस अवसर पर मान्यवरों ने अपना मनोगत व्यक्त कर विवेक गुल्हाने के कार्यों की प्रशंसा कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनांए दी. कार्यक्रम दौरान अनेक भजनी महिला मंडल तथा संस्थान को साउंड सिस्टीम और भजनी साहित्य का वितरण मान्यवरों के हाथों किया गया.





